प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक महिला के मुख्य इंदिरा गांधी नहर में बेटे साथ छलांग लगाने के दौरान देखा था। विवाहिता के अपने पुत्र के साथ छलांग लगाने आशंका को लेकर छतरगढ़ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी रखा। बुधवार को सूर्यास्त होने तक एसडीआरएफ टीम को मां बेटे को नहर में तलाशी अभियान दौरान कोई सफलता हाथ नहीं लेगी।
यह भी पढ़ें
शादी के 9 दिन बाद दुल्हन फरार, फिर दूल्हे को मिली चौंकाने वाली खबर
थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि घड़साना उपखंड के रावला तहसील के सीमांत गांव 12 केएनडी रावला मंडी निवासी अनिता (23) पत्नी सोनू कुमार मेघवाल मंगलवार को अपने पीहर 5 जीएम राणेर से छतरगढ़ से होकर 12 केएनडी जाने के लिए सवार हुई थी। विवाहिता अपने डेढ़ वर्षीय बेटे साहिल के साथ ससुराल 12 केएनडी रावला मंडी जाने के लिए बस में बैठी थी। पीहर से बीस पच्चीस किमी सफर करने के बाद आरडी 507 हैड पर निजी बस से उतर गई। बस से उतर कर वह अपने बेटे के साथ नजदीकी मुख्य इंदिरा गांधी नहर के पटड़े पर पहुंच गई। पटड़े से कुछ दूरी पर एक पेड़ नीचे अपना बैग, मोबाइल आदि रखकर अपने बेटे सहित नहर में छलांग लगा ली। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस तथा उसके परिजनों को दी।
यह भी पढ़ें