आरोपी अध्यापकों से मारपीट भी हुई ( Sri Ganganagar Crime News ) ग्रामीणों ने स्कूल की छुट्टी करवाकर स्टाफ को विद्यालय में बंद कर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीण इन अध्यापकों पर लंबे समय से नजर रखे हुए थे लेकिन उन्हें साक्ष्य नहीं मिल पा रहे थे। स्कूली बच्चों ने ही विद्यालय में अध्यापकों की करतूत का वीडियो बना लिया। ग्रामीण जब स्कूल में पहुंचे तो प्रधानाचार्य सोहनलाल डागला ने अध्यापकों के बचाव का प्रयास किया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने छेड़छाड़ के आरोपी अध्यापकों से मारपीट भी की। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, समेजा थानाधिकारी, तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दिनभर ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास चलते रहे लेकिन आरोपी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
देर शाम हुई कार्रवाई तब माने ग्रामीण ( Molestation By Teacher ) वार्ता करने पहुचे अधिकारियों ने देर शाम तक निदेशालय से संपर्क कर स्कूल स्टाफ पर कार्रवाई की। छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी अध्यापकों परमानंद, भादरराम व गजानंद को विद्यालय से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया जबकि प्रधानाचार्य सोहनलाल डागला को एपीओ कर मुख्यालय श्रीगंगानगर कर दिया। देर रात को संयुक्त निदेशक बीकानेर ने छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी अध्यापकों भादरराम, गजानंद और परमानंद का निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान भादरराम और गजानंद का मुख्यालय डूंगरगढ़ और परमानंद का मुख्यालय कोलायत रहेगा। उधर, ग्रामीणों ने अध्यापकों के खिलाफ समेजा पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दी। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों की रिपोर्ट पर अध्यापकों गजानंद, परमानंद, भादरराम व इन्द्राज के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी तीन अध्यापकों को हटाया है, चौथे अध्यापक को लेकर जांच जारी है, प्रधानाचार्य को एपीओ कर दिया गया है, सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
-राकेश त्यागी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रायसिंहनगर
-राकेश त्यागी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रायसिंहनगर
एफआइआर दर्ज कर रहे हैं
हमें ग्रामीणों की तरफ से परिवाद प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर चार अध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। -चंद्रवीर सिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना, समेजा
मामला गंभीर, तीनों अध्यापक निलंबित
मामला गंभीर है। रायसिंहनगर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट मिलते ही तीन अध्यापकों गजानंद, परमानंद और भादरराम को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जारी है।
-देवलता, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर यह भी पढ़ें… होटल में मसाज के बहाने विदेशी महिला के साथ युवक ने की ‘गंदी हरकत’
राजस्थान में फिर बड़ा हादसा: बारातियों से भरा वाहन ट्रेलर से टकराया, तीन की मौत, खुशियां मातम में बदलीं
राजस्थान में फिर बड़ा हादसा: बारातियों से भरा वाहन ट्रेलर से टकराया, तीन की मौत, खुशियां मातम में बदलीं
देर रात चिकित्सालय में कर्मचारी का मर्डर, चाकू से वार कर बेरहमी से ली जान… ( प्रतीकात्मक तस्वीर )