श्री गंगानगर

पुलिस को देख बैग लेकर भागने लगा युव क, दबोच कर ली तलाशी तो निकलीं चार हजार से ज्यादा नशीली गोलियां

पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से चार हजार दो सौ बीस नशीली गोलियां ( Intoxicating Tablets ) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां ( Sri Ganganagar Police ) ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश और हाई अलर्ट के मद्देनजर गठित पुलिस की टीम शनिवार सुबह हाईवे रोड पर विजयनगर फांटे पर गश्त कर रही थी। ( sri ganganagar crime news )

श्री गंगानगरJan 04, 2020 / 10:00 pm

abdul bari

man arrested with four thousand Intoxicating tablets seized

श्रीगंगानगर/राजियासर
पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से चार हजार दो सौ बीस नशीली गोलियां ( Intoxicating Tablets ) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां ( Sri Ganganagar police ) ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश और हाई अलर्ट के मद्देनजर गठित पुलिस की टीम शनिवार सुबह हाईवे रोड पर विजयनगर फांटे पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान हाईवे रोड स्थित निर्माणाधीन पुल के पास सड़क के किनारे एक व्यक्ति हाथों में बैग लिए हुए खड़ा था। पुलिस की जीप देखकर वह व्यक्ति अपने हाथों में पकड़े बैग को लेकर भागने लगा।
पुलिस को हुआ शक… ( Sri Ganganagar crime news )

पुलिस ने बताया कि युवक की इस हरकत पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे घेर कर काबू कर लिया। तलाशी के दौरान युवक के काले रंग के बैग से चार हजार दो सौ बीस नशीली गोलियां बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कराङवाला रामपुरा भटिंडा (पंजाब) निवासी जगसीरसिंह पुत्र इकहत्तरसिंह बताया। पूछताछ में आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिलने पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
‘दस माह में यह बारहवीं कार्रवाई’

थाना प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां ने बताया कि आरोपी ने उक्त अवैध नशीली गोलियां बाप जिला जोधपुर बिजली घर के पास किसी ढाबे से लेकर आना बताया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से दस माह में यह बारहवीं कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई में कांस्टेबल विनोद कुमार, भंवरलाल व दुर्गादत्त शामिल रहे।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें…


ट्रेन की चपेट में आने से दो जनों की हुई दर्दनाक मौत, एक छात्र भी शामिल

हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हादसे में हुई दर्दनाक मौत, शोक में डूबा इलाका, राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

बदमाशों ने पति-पत्नी पर मारपीट के दौरान किया एसिड अटैक, गर्भवती पत्नी के पेट पर बेरहमी से किए वार

Hindi News / Sri Ganganagar / पुलिस को देख बैग लेकर भागने लगा युव क, दबोच कर ली तलाशी तो निकलीं चार हजार से ज्यादा नशीली गोलियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.