पुलिस को हुआ शक… ( Sri Ganganagar crime news ) पुलिस ने बताया कि युवक की इस हरकत पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे घेर कर काबू कर लिया। तलाशी के दौरान युवक के काले रंग के बैग से चार हजार दो सौ बीस नशीली गोलियां बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कराङवाला रामपुरा भटिंडा (पंजाब) निवासी जगसीरसिंह पुत्र इकहत्तरसिंह बताया। पूछताछ में आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिलने पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
‘दस माह में यह बारहवीं कार्रवाई’ थाना प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां ने बताया कि आरोपी ने उक्त अवैध नशीली गोलियां बाप जिला जोधपुर बिजली घर के पास किसी ढाबे से लेकर आना बताया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से दस माह में यह बारहवीं कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई में कांस्टेबल विनोद कुमार, भंवरलाल व दुर्गादत्त शामिल रहे।