
श्रीगंगानगर. शहर की सरकार के पुनर्गठन के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों का बदलाव किया गया है। जिले में महियांवाली गांव और राजियासर को नई पंचायत समिति का दर्जा दिया गया है, इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ साथ नई 68 ग्राम पंचायतों का पुनगर्ठन और सीमांकन किया गया है। जिले में पदमपुर, श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर, सादुलशहर, सूरतगढ़, श्रीविजयनगर, अनूपगढ़, घड़साना, राजियासर व महियांवाली कुल 11 पंचायत समितियां बन गई है। हालांकि राजियासर और महियांवाली नई पंचायत समितियों के लिए आपत्तियां मांगी गई है, यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे फाइनल किया जाएगा। इसके साथ साथ जिले में कुल 344 ग्राम पंचायतें थी लेकिन लालगढ़ जाटान को नगर पालिका का दर्जा वापस होने के कारण वह ग्राम पंचायत बन गई है। लालगढ़ समेत नई 68 ग्राम पंचायतें बनने से जिले में ग्राम पंचायतों का आंकड़ा अब चार सौ पार यानि कुल 412 ग्राम पंचायतें हो गई है। नई ग्राम पंचायतें और पंचायत समितियों पर जिला प्रशासन ने आपत्तियां मांगी है।
अब सियासत होगी तेज, तब ऐसे बना था आरक्षण का कोटा
नई पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतें बनने के बाद इलाके की सियासत तेज हो जाएगी। सीएम दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने गांवों की सरकार के पुनगर्ठन की प्रक्रिया टाल दी थी। लेकिन सीएम के रवाना होते ही अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब पंचायत समितियों में आरक्षण के कोटे को लेकर समीकरण नए सिरे से बन सकेंगे। वर्ष 2019 में जिले की पंचायत समितियों में महिलाओं के पद आरक्षित करने के लिए लॉटरी से चयन किया गया था। तब जिले की 9 पंचायतों में 4 प्रधान और 169 में से 80 डायरेक्टर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुई थी। तब श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ व सादुलशहर पंचायत समिति प्रधान सामान्य, रायसिंहनगर व पदमपुर पंचायत समिति प्रधान की कुर्सी सामान्य महिला, श्रीकरणपुर में एससी महिला, अनूपगढ़ व श्रीविजयनगर में एसी, घँड़साना में ओबीसी महिला का पद आरक्षित किया गया था।
Updated on:
10 Apr 2025 12:02 am
Published on:
10 Apr 2025 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
