श्री गंगानगर

#CRIME कड़ी गश्त के बावजूद बाइकसवार युवकों ने बुजुर्ग से लूटे साढ़े तेईस हजार रुपए

-पुलिस की कड़ी गश्त के बावजूद वारदात

श्री गंगानगरJun 27, 2018 / 08:47 pm

vikas meel

demo pic

श्रीगंगानगर.

पुरानी आबादी उदाराम चौक के पास साइकिल सवार बुजुर्ग से साढ़े तेइस हजार रुपए की नकदी लूटने के बाद बाइक सवार तीन युवक फरार हो गए। यह वारदात बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे की है। इस इलाके में पुलिस की कड़ी गश्त का दावा किया जा रहा है, इसके बावजूद इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए है। पीडब्ल्यूडी में वाहन चालक के पद से सेवानिवृत्त पुरानी आबादी हाउसिंग बोर्ड निवासी 70 वर्षीय बनवारीलाल पुत्र मोहनलाल सोनी उदाराम चौक से अपने घर की ओर साइकिल पर सवार होकर जा रहा था।

 

वह जैसे ही पूर्व पार्षद धर्मपाल झोरड़ के मकान के पीछे धोबी की दुकान के पास पहुंचा तो पीछे से एकाएक बाइक सवार तीन अज्ञात युवक आए और बुुजुर्ग पर झपटा मारा कुर्ते की साइड की जेब में रखे साढ़े तेईस हजार रुपए निकाल लिए। जब तक यह बुजुर्ग संभलता तब तक बाइक सवार तीनों युवक फरार हो चुके थे। शोर मचाने पर राहगीर एकत्र भी हुए लेकिन बाइक सवार उदाराम चौक से श्रीराम बारातघर तक के बीच किसी संकरी गली से ये बाइकर्स गिरेाह पार हो चुका था। इस बुजुर्ग के साथ परिजनों ने पुरानी आबादी पुलिस थाने में जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराने के लिए परिवाद दिया।

 

 

पुलिस ने खंगाले सीसी टीवी कैमरे
जांच अधिकारी एएसआई प्रदूध्मन सिंह का कहना था कि इन बाइस सवार तीनों युवकों की पिछले कई दिनों से तलाश की जा रही है लेकिन वे पकड़ से बाहर है। इस वारदात के बाद उदाराम चौक क्षेत्र में उन भवनों के सीसी टीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जहां बाइक सवार तीनों युवकों ने आवाजाही की है। जांच अधिकारी का मानना था कि साइकिल सवार इस बुजुर्ग पर अचानक झपट्टा नहीं मारा बल्कि उससे पहले पूरी रैकी की होगी। यह बुजुर्ग पीडब्ल्यूडी ऑफिस में किसी से मिलने गया था, आते समय पुरानी आबादी सब्जी मंडी पहुंचा। वहां कुछ खरीददारी की तब आरोपियों ने यह नकदी राशि कुर्ते के अंदर जेब की बजाय साइड की जेब में डालते हुए देखी होगी, इस जेब में नकदी राशि डालने की जानकारी आरोपियों को पता होने पर ही झपट्टा मारा , एेसा प्रतीत हो रहा है।

 

 

चंद मिनटों में वारदात
इस बुजुर्ग का कहना था कि महज दो मिनट में यह घटनाक्रम हो गया। वह सब्जी मंडी से उदाराम चौक पर अपनी साइकिल पर पहुंचा तब पीछे से बाइक सवार तीन युवक उसके पास आए। इसमें एक बाइक की ड्राइविंग कर रहा था तो दूसरा उसके पीछे और तीसरा सबसे पीछे बैठा था। जब तक वह संभलता तब उसकी जेब में एकाएक झपटा मार कर तीनों बाइक सवार तेज गति से फरार हो गए। इधर, पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस उदाराम चौक क्षेत्र में शाम के समय लोगों की इतनी आवाजाही होने के बावजूद बाइकर्स गिरोह ने यह वारदात कैसे की और कौनसे एरिया की ओर राह पकड़ी।

Hindi News / Sri Ganganagar / #CRIME कड़ी गश्त के बावजूद बाइकसवार युवकों ने बुजुर्ग से लूटे साढ़े तेईस हजार रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.