श्री गंगानगर

नादेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

नांदेड़-श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली नांदेड़ एक्सप्रेस टे्रन में एलएचबी कोच लगाये जायेंगे। एलएचबी कोच का एक रैक बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर पहुंच चुका

श्री गंगानगरJan 09, 2018 / 07:56 am

pawan uppal

श्रीगंगानगर.
नांदेड़-श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली नांदेड़ एक्सप्रेस टे्रन में एलएचबी कोच लगाये जायेंगे। एलएचबी कोच का एक रैक बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर पहुंच चुका है। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलते ही इन कोच को नांदेड़ एक्सप्रेस के रैक से जल्द ही बदल दिया जाएगा। यह जानकारी डीआरएम (मण्डल रेल प्रबंधक) एके दूबे ने दी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन के पास रैक की कमी है, इसलिए फिलहाल नई ट्रेनों का संचालन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सीकर और जयपुर के बीच आमान परिवर्तन होने के बाद ही श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए रेल सेवा शुरू हो पाएगी।
 

बेटी की शादी, पिता कागजों में ड्यूटी पर, कलक्टर तक पहुंची मनमानी की शिकायत

दूबे ने बताया कि श्रीगंगानगर सहित मण्डल के कई रेलवे स्टेशनों के लिए एस्केलेटर मंजूर की गई है। इस कार्य में कुछ समय लगेगा। हनुमानगढ़ में रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सेवा मार्च से पहले शुरू हो जायेगी। बनवाली में नए माल गोदाम के लिए नक्शा मंजूर किया जा चुका है। जल्द ही भूमि अवाप्ति के बाद वहां निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

डीआरएम ने बताया कि आजाद नगर के लिए राज्य सरकार अथवा यूआईटी की ओर से प्रस्ताव आने के बाद ही अण्डरब्रिज पर विचार किया जायेगा। तकनीकी रूप से यहां अण्डरब्रिज बनाया जाना संभव नहीं है। डीआरएम ने सोमवार को आजाद नगर जाकर मौके का भी जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बुकिंग, प्रतीक्षालय, आरक्षण केन्द्र आदि का भी जायजा लिया। स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी और सीएमआई वेदप्रकाश शर्मा आदि भी डीआरएम के साथ थे। बीकानेर के मंडल रेल प्रबंधक के साथ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री अनिल व्यास और श्रीगंगानगर शाखा के सचिव जसविन्द्र सिंह ने भी अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर गरीबों को भी कंबल वितरित किए गए।

क्या है एलएचबी कोच?
एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक होते हैं। दुर्घटना की स्थिति में भी ये कोच कम क्षतिग्रस्त होते हैं जिससे यात्रियों के सुरक्षित रहने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके स्लीपर, तथा एसी के सभी श्रेणी के कोच में बर्थ की क्षमता ज्यादा होती है जिसकी वजह से अधिकतम 22 कोच ही लग सकते हैं। बेपटरी होने के बाद एलएचबी कोच एक-दूसरे पर चढ़ते नहीं हैं। इस कोच की एक विशेषता यह है कि इसमें यात्रियों की भीड़ अधिक होने पर परेशानी कम होती है क्योंकि गेट से बर्थ तक 2 मीटर से अधिक जगह है।

डीआरएम ने आजाद नगर में आरयूबी के लिए मौका देखा
सुबह बीकानेर से आए डीआरएम अनिल कुमार दुबे ने वार्ड नंबर एक में आजाद नगर में आरयूबी के बनाने की स्थिति का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के आग्रह पर वह आरयूबी की आगे की कार्रवाई करेंगे। इसके बाद सभी वार्डवासियों ने जिला कलक्टर ज्ञानाराम को आरयूबी के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि वार्ड 1 आजाद नगर में करीब 350 परिवार रहते हैं जिन्हें आवागमन के लिए रेल लाइन पार करनी पड़ती है।

Hindi News / Sri Ganganagar / नादेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.