यह था मामला…
जानकारी अनुसा अपने एक समर्थक के साथ एसडीएम कार्यालय में पेश हुए तीतर सिंह ने एसडीएम सुभाषचंद्र चौधरी को कहा कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज एरिया में प्रचार में काफी परेशानी आ रही है। उसका कहना था कि गरीबों के उत्थान की सोच को लेकर अब तक वह 31 बार चुनाव लड़ चुका है। ऐसे में इस बार प्रचार के लिए प्रशासन की ओर से उसे एक गाड़ी मिलनी चाहिए। यह सुनकर जहां एकबारगी अधिकारी व कार्मिक हतप्रभ रह गए। वहीं, उसके जाने के बाद भी उनके चेहरे में मुस्कान थी।
राजस्थान के तीतर सिंह… घर का सामान बेच भरा नामाकंन, 78 साल की उम्र में 32वीं बार चुनाव मैदान में
इंस्टाग्राम पर तीतर के 17 हजार फॉलोअर्स!
एसडीएम कार्यालय से निकलने के बाद वहां के एक कार्मिक ने बताया कि 78 वर्षीय और पढ़ाई में महज साक्षर तीतर सिंह का इंस्टाग्राम पर अकाउंट एक्टिव है और वर्तमान में इसके 16.7 हजार फॉलोअर्स हैं। यही नहीं इनके एक वीडियो को तो करीब साढ़े 76 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। आपको बता दें कि तीतर सिंह पिछले 38 साल के दौरान सरपंच से लेकर एमएलए व एमपी तक के लिए कुल 31 चुनाव लड़ चुका है लेकिन हर बार हार व जमानत जब्त होने के बावजूद आगामी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करता है।