bell-icon-header
श्री गंगानगर

निर्दलीय प्रत्याशी तीतर सिंह ने एसडीएम से की गुहार, साहब, चुनाव प्रचार के लिए कृपया…एक वाहन तो उपलब्ध कराओ!

Karanpur Election 2023 : चुनाव मैदान में सर्वाधिक बार उतरने की वजह से यहां निर्दलीय प्रत्याशी तीतर सिंह वैसे ही चर्चा में है।

श्री गंगानगरDec 13, 2023 / 04:48 pm

Kamlesh Sharma

प्रवीण राजपाल/श्रीकरणपुर। चुनाव मैदान में सर्वाधिक बार उतरने की वजह से यहां निर्दलीय प्रत्याशी तीतर सिंह वैसे ही चर्चा में है। अब स्थगित मतदान की प्रक्रिया शुरू होने पर मंगलवार को यहां एसडीएम के समक्ष पेश होकर उसने अपनी मांग रखी तो अधिकारी सहित वहां मौजूद अन्य लोग एकबारगी हतप्रभ रह गए। हालांकि, एसडीएम ने उसकी पूरी बात सुनी और वस्तुस्थिति को समझते हुए उसे मांग पूरी करने का भरोसा भी दिलाया तो वह वापस लौट गया।

यह था मामला…
जानकारी अनुसा अपने एक समर्थक के साथ एसडीएम कार्यालय में पेश हुए तीतर सिंह ने एसडीएम सुभाषचंद्र चौधरी को कहा कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज एरिया में प्रचार में काफी परेशानी आ रही है। उसका कहना था कि गरीबों के उत्थान की सोच को लेकर अब तक वह 31 बार चुनाव लड़ चुका है। ऐसे में इस बार प्रचार के लिए प्रशासन की ओर से उसे एक गाड़ी मिलनी चाहिए। यह सुनकर जहां एकबारगी अधिकारी व कार्मिक हतप्रभ रह गए। वहीं, उसके जाने के बाद भी उनके चेहरे में मुस्कान थी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के तीतर सिंह… घर का सामान बेच भरा नामाकंन, 78 साल की उम्र में 32वीं बार चुनाव मैदान में

इंस्टाग्राम पर तीतर के 17 हजार फॉलोअर्स!
एसडीएम कार्यालय से निकलने के बाद वहां के एक कार्मिक ने बताया कि 78 वर्षीय और पढ़ाई में महज साक्षर तीतर सिंह का इंस्टाग्राम पर अकाउंट एक्टिव है और वर्तमान में इसके 16.7 हजार फॉलोअर्स हैं। यही नहीं इनके एक वीडियो को तो करीब साढ़े 76 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। आपको बता दें कि तीतर सिंह पिछले 38 साल के दौरान सरपंच से लेकर एमएलए व एमपी तक के लिए कुल 31 चुनाव लड़ चुका है लेकिन हर बार हार व जमानत जब्त होने के बावजूद आगामी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करता है।

Hindi News / Sri Ganganagar / निर्दलीय प्रत्याशी तीतर सिंह ने एसडीएम से की गुहार, साहब, चुनाव प्रचार के लिए कृपया…एक वाहन तो उपलब्ध कराओ!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.