श्री गंगानगर

-सिंचाई पानी पर नहीं बनी बात,किसानों को सात दिन बाद पानी की बारी नहीं मिलने पर 13 को फिर से महापड़ाव

गंगनहर में 2400 क्यूसेक सिंचाई पानी का शेयर–45 आरडी पर 2258 क्यूसेक पानी,जबकि खखां हैड पर मिल रहा 1628,कहां जा रहा 630 क्यूसेक सिंचाई पानी

श्री गंगानगरJul 09, 2021 / 10:38 am

Krishan chauhan

-सिंचाई पानी पर नहीं बनी बात,किसानों को सात दिन बाद पानी की बारी नहीं मिलने पर 13 को फिर से महापड़ाव


गंगनहर में 2400 क्यूसेक सिंचाई पानी का शेयर—सिंचाई पानी पर नहीं बनी बात,किसानों को सात दिन बाद पानी की बारी नहीं मिलने पर 13 को फिर से महापड़ाव
-45 आरडी पर 2258 क्यूसेक पानी,जबकि खखां हैड पर मिल रहा 1628,कहां जा रहा 630 क्यूसेक सिंचाई पानी

श्रीगंगानगर. गंगनहर में जुलाई माह का तय हुआ 2400 क्यूसेक सिंचाई पानी देने व नहरों में हो रही पानी चोरी पर अकुंश लगाने की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार सुबह10 बजे गंगासिंह चौक पर महापड़ाव डाल दिया। पड़ाव में काफी संख्या में किसान शामिल हुए। हालांकि पुलिस ने पदमपुर,सूरतगढ़,मिर्जेवाला सहित अन्य सडक़ों बैरीकेट्ड लगाकर किसानों के वाहनों को अंदर आने से रोकने की कोशिश की। इसको लेकर पुलिस प्रशासन व किसानों के बीच कहासुनी भी हुई। किसानों की तल्खी के बीच पुलिस ने बीच का रास्ता निकालते हुए कुछ दूरी तक ट्रैक्टर अंदर लेकर आने की अनुमति तक दी गई। गंगासिंह चौका पर पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल की अध्यक्षता में महापड़ाव स्थल पर सभा चलती रही। हालांकि गर्मी बहुत ज्यादा थी लेकिन किसान पड़ाव स्थल पर डटे रहे। डेढ़ बजे पूर्व विधायक बेनीवाल ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आधा घंटा में किसानों को कलक्टर ने वार्ता के लिए नहीं बुलाए,तो फिर किसान बैरीकेट्ड तोडकऱ प्रशासन का घेराव करेगाा। पौने दो बजे तहसीलदार संजय अग्रवाल व सीओ सिटी अरविंद बैरड़ वार्ता में बुलाने के लिए किसानों के बीच पहुंच गए।
प्रशासन के साथ हुई वार्ता
इसके किसानों का एक शिष्टमंडल पूर्व विधायक के नेतृत्व में जिला प्रशासन के साथ वार्ता के लिए कलक्ट्रेट सभा कक्ष में पहुंचा। करीब डेढ़ घंटा से अधिक समय तक जिला कलक्टर जाकिर हुसैन,पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत,एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम,एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू व जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला के बीच किसानों की वार्ता होती रही। वार्ता में किसानों की तरफ से पूर्व विधायक बेनीवाल,कांग्रेस नेता पृथीपाल सिंह संधू, किसान नेता रणजीत सिंह राजू,संतवीर सिंह,राजा हेयर,मनिंद्र सिंह मान,श्योपत राम,गुरबलपाल सिंह संधू,अमर सिंह बिश्नोई,गंगनहर परियोजना के चेयरमैन शमीर सिंह सहित अन्य किसान प्रतिनिधियों ने गंगनहर में सिंचाई पानी से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी।
वार्ता बीच में छोडकऱ किसान नेता बाहर आए

आखिर में किसान नेता वार्ता बीच में ही छोडकऱ चले गए तथा बाहर आकर पूर्व विधायक ने घोषणा की कि किसानों की सात दिन बाद पानी की एक बारी लानी चाहिए यदि सिंचाई पानी पूरा किसानों को नहीं मिलता है तो किसानों का गंगासिंह चौक पर धरना जारी रहेगा तथा 13 जुलाई को गंगासिंह चौक पर फिर से महापड़ाव डाल कर प्रशासन को ठप्प किया जाएगा।
किसानों से हुई वार्ता में कलक्टर,एसपी व एसइ ने यह दिए आश्वासन

1.कलक्टर ने दो दिन में अधीक्षण अभियंता से मांगी रिपोर्ट

जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के समक्ष किसानों ने मुद्दा उठाया कि गंगनहर पर 400 मोघे अतिरिक्त सिंचाई पानी ले रहे हैं और इन पर किसानों ने कोर्ट से स्टे ले रखा है। इस पर कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता से एक रिपोर्ट बनाकर दो दिन में देने और इसकी पैरवी कर इनका स्टै तुड़वाकर इन पर सख्ती से कार्रवाई करने का विश्वास दिलवाया है। कलक्टर हुसैन ने कहा कि सिंचाई पानी के लिए मुख्य अभियंता,राजस्थान व पंजाब,प्रमुख शासन सचिव सहित उच्चाधिकारियों से निरंतर बातचीत की है।
2.पानी चोरी पर अंकुश के लिए पुलिस का 100 का अतिरक्त जाब्ता

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता व किसानों से कहा कि खखां हैड से शिवपुर हैड तक सिंचाई पानी चोरी पर अकुंश लगाने के लिए 100 का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता,पुलिस की गाडिय़ां सहित ली जा सकती है। वहां पर 24 घंटे पानी पकडऩे के लिए गश्त की जा सकती है। एसपी ने कहा कि 45 आरडी से खखां हैड तक बीकानेर कैनाल गंगनहर में पानी चोरी पर अकुंश लगाने के लिए पंजाब के फाजिल्का के एएसपी व कलक्टर से मीटिंग कर वहां पर पानी चोरी पर अकुंश लगाया जा सकता है। साथ ही विभाग के अधीक्षण अभियंता चावला से कहा कि 45आरडी से खखां हैड के बीच कहां-कहां पर पानी चोरी हो रहा है। किसानों की मौजूदगी में मौके पर जाकर इसकी वीडियोग्राफी करवाई जाए। वीडियोग्राफी मीटिंग में पेश कर पानी चोरी पर अकुंश लगाया जा सकता है। पुलिस की मीटिंग व जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट दो दिन में तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
45 आरडी से खखां हैड तक 630 क्यूसेक पानी लॉसेज व चोरी में जा रहा है ?

krishan chauhan,
3.जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने किसानों से वार्ता में कहा कि जुलाई माह का गंगनहर का शेयर 2400 क्यूसेक निर्धारत है। पंजाब की 45 आरडी से हमको 2213 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा है। वार्ता में किसानों से कहा कि इतना पानी तो मिलता रहेगा,जबकि 2400 क्यूसेक सिंचाई पानी पूरा दिलवाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। जबकि गुरुवार शाम छह बजे खखा हैड पर 1628 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा था। जबकि 2213 में से 1628 क्यूसेक मिल रहा है और इस बीच 630 क्यूसेक सिंचाई पानी का लॉसेज व चोरी में जा रहा है।
—————-
किसानों यह तय किया

एक सप्ताह बाद मिलना चाहिए सिंचाई पानी,नहीं तो फिर 13 से महापड़ाव

प्रशासन के साथ वार्ता के बाद किसान नेताओं ने आपस में विचार-विमर्श करने के बाद पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने कहा कि गंगनहर में जुलाई माह का 2400 क्यूसेक का शेयर है। किसानों की एक बारी छोड़ कर सिंचाई पानी मिलना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर किसानों का धरना जारी रहेगा और किसानों का फिर से 13 जुलाई को महापड़ाव व प्रशासन ठप्प करने का आह्वान किया।

महापड़ाव स्थल पर हुई सभा

किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी,बलजिंद्र सिंह चहल, राकेश ठोलिया,गुरलाल बराड़, रविन्द्र तरखान, मास्टर केवल सिंह,सरपंच इन्द्राज पूनिया,वकील सिंह,जसवीर सिंह पन्नु, हरबंश सिंह संगराणा,राकेश बिश्नोई,धर्मवीर डुडेजा, कुलदीप कासनियां,तारासिंह सिधु,रमन रंधावा,मनीराम पूनिया,शमशेर सिंह बराड़,अमित कल्याणा,अमतेंद्र सिंह क्रांति,विक्रम शेरगिल,तरसेम गुप्ता, कृष्ण मील,निशान सिंह, अनमोल मान,अरण संधु,बलजिंद्र उप्पल,इंद्रजीत बिश्नोई, विजय रेवाड़,हाकम सिंह जसवीर सिंह आदि ने कहा कि बीकानेर कैनाल में सिंचाई पानी चोरी हो रहा है और विभाग ने गस्त के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की। शेयर के अनुसार सिंचाई पानी नहीं मिलने से नरमा-कपास,गन्ना,बागवानी व हरा चारा की फसलें बर्बाद हो रही है। जबकि मंगू व ग्वार की बुवाई प्रभावित हो रही है। खेल खाली पड़े हैं और किसान परेशान है।
पुलिस के साथ हुई किसानों की झड़प
किसान कलक्ट्रेट से वार्ता के लिए जा रहे थे। इस बीच एक थानेदार ने किसानों को गेट पर रोक लिया। इस बीच किसान नेता गुरबलपाल सिंह सहित कई अन्य किसान नेता गुस्ता में हो गए तथा बैरीकेटड्स तोड़ दिया। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।
वहीं,वार्ता में अंदर जाने के लिए किसानों के बीच बहस हो गई। दस-पंद्रह मिनट तक किसान नेताओं में वार्ता में अंदर जाने को लेकर कलक्टर के पीए के कक्ष के बाहर बहस होती रही। फिर 15 किसान प्रतिनिधि वार्ता में शामिल हुए। वहीं,सुबह किसान पड़ाव स्थल तक ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए।
किसानों के लिए की लंगर सेवा
अत्यधिक गर्मी में गुरुद्वारा सिंहसभा,शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा व नई धानमंडी के व्यापारियों की तरफ से व 11 जी के किसानों की तरफ से जलजीरा,मीठे चावल व चाय पानी का प्रबंध किया गया। जलजीरा की सेवा में दी गंगानगर ट्रेडर्स के अध्यक्ष धर्मवीर जुड़ेजा भी लगे हुए थे।
कानून-व्यस्था को लेकर पुख्ता व्यवस्था

महापड़ाव में कानून व्यवस्था का लेकर जिला कलक्टर ने एसीइओ मुकेश बारठ,एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू व तहसीलदार संजय अग्रवाल को मजिस्टे्रट लगाया गया। जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई। प्रशासन ने जगह-जगह बैरीकेट्ड की गई। जिला चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से डॉक्टर,नर्सिंग की टीम एंबुलेंस सहित तैनात की गई। किसान नेताओं ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष कहा कि बैरीकेट्स लगाकर किसानों को परेशान किया गया। एसपी ने कहा कि भविष्य में ध्यान रखा जाएगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / -सिंचाई पानी पर नहीं बनी बात,किसानों को सात दिन बाद पानी की बारी नहीं मिलने पर 13 को फिर से महापड़ाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.