श्री गंगानगर

रेलवे की बड़ी कार्रवाई, बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने पर इतने करोड़ वसूला जुर्माना

Indian Railway: रेलगाड़ियों में बिना टिकट चलने वाले यात्रियों को लेकर रेल प्रशासन गंभीरता बरतता नजर आ रहा है। इस दौरान रेलवे की विजलेंस टीम व नियमित टिकट चैकिंग कर्मचारियों ने कई मामले में नकेल कसने का काम किया है।

श्री गंगानगरApr 06, 2024 / 03:36 pm

Akshita Deora

IRCTC News: रेलगाड़ियों में बिना टिकट चलने वाले यात्रियों को लेकर रेल प्रशासन गंभीरता बरतता नजर आ रहा है। इस दौरान रेलवे की विजलेंस टीम व नियमित टिकट चैकिंग कर्मचारियों ने कई मामले में नकेल कसने का काम किया है। इसी का नतीजा है कि कोटा मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिना टिकट व अनुचित टिकट के यात्रा करने के 4 लाख 40 हजार मामले पकड़ते हुए 27 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है। रेलवे की विभिन्न टीमों की ओर से इस मामले में ट्रेनों में एवं प्लेटफॉर्म आदि स्थानों पर लगातार सघन अभियान चलाकर धरपकड़ की कारवाई की जाती है।

इस प्रकार की कार्रवाई
रेलवे के अनुसार वित्तीय वर्ष में बिना टिकट के 1 लाख 94 हजार एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने पर 2 लाख 42 हजार मामले पकड़े है। इसी प्रकार बिना बुक किए गए सामान के 478 मामले पकड़े गए है।

यह भी पढ़ें

पुलिस पर भड़की पूर्व MLA दिव्या मदेरणा, 25 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल




डीआरएम के मार्गदर्शन में गत वित्तीय वर्ष में 4.4 लाख मामलों में कार्रवाई करते हुए 27 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया है। यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
रोहित मालवीय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, कोटा मंडल

Hindi News / Sri Ganganagar / रेलवे की बड़ी कार्रवाई, बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने पर इतने करोड़ वसूला जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.