श्री गंगानगर

हांफी इंडोर व्यवस्था: 422 बैड के मुकाबले 440 रोगी भर्ती

– जिला अस्पताल में रोगियों की बढ़ी संख्या, प्रबंधन की चिंता बढ़ी

श्री गंगानगरNov 08, 2024 / 12:05 am

surender ojha

श्रीगंगानगर। दीपावली अवकाश के बाद जिला चिकित्सालय में रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या को देखते हुए वार्ड प्रभारियों ने अलग से व्यवस्था के लिए पीएमओ और उपनियंत्रक को अवगत कराया है। जिला चिकित्सालय में अलग अलग 27 वार्ड हैँ जहां रोगियों को भर्ती कर उपचार किया जाता हैं, पिछले चौबीस घंटे में इन वार्डो में कुल 422 बैड है जबकि भर्ती रोगियों की संख्या 440 तक पहुंच गई। जिला चिकित्सालय के रेकार्ड के अनुसार मेल मेडिकल वार्ड ए में तीस बैड की व्यवस्था हैं, यहां इतने ही रोगी भर्ती हुए। इसी प्रकार मेल मेडिकल वार्ड बी में 26 बैड हैं लेकिन यहां रोगियों की संख्या 28 पहुंच गई। वहीं आई वार्ड में बीस बैड जबकि 32 रोगी भर्ती हुए है। आईसीयू में आठ बैड और इतने ही रोगी भर्ती है। आइसोलेशन वार्ड में छह बैड पर सात रोगी, मेल सेर्जिकल वार्ड में 32 बैड और इतने ही रोगी भर्ती हो रखे है। नशा मुक्ति वार्ड में चार बैड है जबकि छह रोगी भर्ती है।

सूचना मिलते ही हरकत में आए अधिकारी

मेल मेडिकल वार्ड में लगातार रोगियों के आने पर बैड व्यवस्था प्रभावित हुई तो प्रभारियों ने और रोगियों को भर्ती करने से इंकार कर दिया। इन प्रभारियों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक मोंगा और उपनियंत्रक डा. ज्योत्सना चौधरी को अवगत कराया। इस शिकायत में बताया कि लगातार रोगी आ रहे है, ऐसे में संबंधित चिकित्सकों को पाबंद करें कि निर्धारित बैड संख्या के अनुरुप ही रोगियों को भर्ती करने के निर्देश दे।

इतने आए उपचार कराने रोगी


तिथि ओपीडी आईपीडी
एक नवम्बर 497 117
दो नवम्बर 1203 136
तीन नवम्बर 1027 110
चार नवम्बर 3915 160
पांच नवम्बर 3041 162
छह नवम्बर 2695 172

प्रदूषण बढ़ने पर सांस रोगियों की संख्या बढ़ी

जिला चिकित्सालय की उपनियंत्रक डा. ज्योत्सना चौधरी का कहना है कि इलाके में प्रदूषण ज्यादा बढ़ने पर सांस रोगियों के भर्ती की संख्या बढ़ी है। संबंधित चिकित्सकों से फीडबैक लिया जा रहा है ताकि जितने बैड हैं उसने ही रोगी भर्ती हो सके। यह संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है।

डेंगू रोगियों की संख्या 358 तक पहुंची

इधर, जिले में डेंगू रोग का असर कम नहीं हो पाया है। गुरुवार को आठ और नए रोगी सामने आए है। डिप्टी सीएमएचओ डा. करण आर्य ने बताया कि कुल संख्या 358 तक पहुंच गई है। इसमें सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में रोगी डेंगू बुखार के पीडि़त है। डिप्टी सीएमएचओ के अनुसार श्रीगंगानगर शहर में 192, श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में 92, पदमपुर में 13, करणपुर में 25, सादुलशहर में 16, सूतरगढ़ में 20 रोगी शामिल है। डेंगू का प्रकोप श्रीगंगानगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अधिक बना हुआ है।

Hindi News / Sri Ganganagar / हांफी इंडोर व्यवस्था: 422 बैड के मुकाबले 440 रोगी भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.