श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में दो फर्मों पर आयकर विभाग का सर्वे

२२० केवी ग्रिड सब स्टेशन पर होगा स्थापित…रीको में १६० एमवीए का ट्रांसफार्मर पहुंचा

श्री गंगानगरMar 10, 2018 / 04:28 pm

सोनाक्षी जैन

income tax raid on sriganganagar two farm

श्रीगंगानगर. आयकर विभाग का ऑप्रेशन क्लीन मनी (ओसीएम) जारी है। इसके अंतर्गत श्रीगंगानगर रीजन में अभी तक 8 सर्वे किए जा चुके, इनमें लगभग दो करोड़ रुपए आयकर के लिए समर्पित किए गए हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक गैस एजेंसी एवं एक निर्माण कार्य के ठेकेदार के यहां सर्वे शुरू किया गया है। यह काम शनिवार को पूरा होने की उम्मीद है।
 

विभाग इस सप्ताह श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ एवं रायसिंहनगर में कुल चार फर्मों के यहां सर्वे कर चुका है, इनमें 60 लाख रुपए कर के लिए समर्पित किए गए। सूत्रों के अनुसार ओसीएम में नोटबंदी के दौरान जिन लोगों ने बैंकों में रुपए जमा करवाए, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसी फर्म एवं लोगों पर विभाग कार्यवाही कर रहा है, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान जमा करवाई राशि का विवरण नहीं दिया, अगर दिया तो वह सबूत सहित नहीं था, या फिर विभाग को संतुष्ट नहीं कर पाए।
 

ऐसे लोगों पर भी आयकर विभाग सर्वे कर सकता है, जिन्होंने समय पर रिटर्न फाइल नहीं की। इनमें से कइयों को नोटिस भी दिए गए लेकिन गौर नहीं किया। कुछ को सम्मन के माध्यम से कार्यालय बुलाया लेकिन आए नहीं। सूत्रों के मुताबिक इस तरह की लापरवाही करने वालों के यहां जाकर सर्वे करने की संभावना बढ़ जाती है।
 


सात करोड़ रुपए खर्च होंगे
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर शहर, सादुलशहर, चूनावढ़ और श्रीकरणपुर क्षेत्र के १३२ केवी विद्युत सब स्टेशन के जीएसएस का विद्युत भार फिलहाल १२५ एमवीए ही है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए रीको स्थित २२० केवी ग्रिड सब स्टेशन में स्थापित करने के लिए १६० एमवीए ट्रांसफार्मर भिजवाया है। इसे स्थापित करने पर निगम सात करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसे स्थापित करने में लगभग एक माह लग जाएगा।
 

प्रसारण निगम के कनिष्ठ अभियंता दलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर की आबादी पहले की तुलना में काफी बढ़ चुकी है और विद्युत खपत हर साल बढ़ती जा रही है। इसलिए निगम ने भविष्य को देखते हुए रीको में अधिक विद्युत क्षमता का नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित करने का निर्णय किया है। इससे शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
 

ट्रांसफार्मर पर कितनी राशि खर्च होगी- ७ करोड़
अब होती है विद्युत सप्लाई-१३२ केवी करणी मार्ग श्रीगंगानगर,१३२ केवी सादुलशहर, १२३ केवी चूनावढ़ कोठी, १३२ केवी कमीनपुरा (श्रीकरणपुर) आदि क्षेत्र में सप्लाई होती है।
 

यह मिलेगा लाभ
सूरतगढ़ थर्मल से सीधे २२० ग्रिड सब स्टेशन श्रीगंगानगर में विद्युत सप्लाई होती है। रिंग सिस्टम से २२० केवी ग्रिड हनुमानगढ़ और २२० केवी ग्रिड पदमपुर से जुड़ा हुआ है। सूरतगढ़ से पदमपुर लाइन में फाल्ट आने पर अब २२० केवी ग्रिड सब स्टेशन से १३२ केवी करणी मार्ग श्रीगंगानगर,१३२ केवी सादुलशहर, १३२ केवी चूनावढ़ कोठी, १३२ केवी कमीनपुरा करणपुर, पदमपुर व रायसिंहनगर तक विद्युत सप्लाई की जा सकेगी।
 

44 बीएलओ को मतदाता सूचियां अपडेट नहीं करने पर नोटिस
श्रीगंगानगर. गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑन लाइन अपडेट करने का काम बिल्कुल न होने के कारण 44 बीएलओ को नोटिस जारी किए गए हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) की ओर से जिन बीएलओ को नोटिस जारी किए गए हैं। इन बीएलओ को मतदाता सूचियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से 25 फरवरी तक ऑन लाइन अपडेट करना था, लेकिन उन्होंने यह काम अभी तक पूरा नहीं किया।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर में दो फर्मों पर आयकर विभाग का सर्वे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.