6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

दो गांवों में लाखों के जेवर चोरी करने वाले आरोपी रिमांड पर लिए, बरामदगी के प्रयास

पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में साहूवाला और कालियां गांवों में हुई चोरी की वारदातों अंजाम देकर लाखों के जेवर, नकदी आदि चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त को परिवादी वार्ड 9 कालियां गांव निवासी प्रीतम चंद पुत्र कबीरा राम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 और 6 अगस्त के मध्य रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर के कमरों के ताले तोडकऱ अलमारियों से करीब 25 तौला सोने के आभूषण, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 52 हजार 600 रुपए की नकदी को चुरा ले गए। इसी प्रकार 8 अगस्त को 3 एफ छोटी साहूवाला गांव निवासी मोहनलाल पुत्र मुखराम जाट ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सात अगस्त की रात को किसी समय अज्ञात चोरों ने उसके कमरे का ताला तोडकऱ सोने के जेवर जिसका वजन करीब तीस तौला को चुरा ले गए। वहीं इसी गांव साहूवाला के ही गोपीराम पुत्र कृष्णलाल कुम्हार ने भी सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराई कि सात अगस्त की रात को अज्ञात चोर उसके घर के कमरे का ताला तोडकऱ अलमारी में रखे 42 हजार 500 रुपए की नकदी को चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस ने केसरीसिंहपुर वार्ड 12 निवासी सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र सुगनाराम नायक से पूछताछ की तो उसने अन्य साथियों के साथ की गई वारदातों का राज उगल दिया था। इस पर पुलिस ने संगरिया के दीपक सोनी पुत्र पालीराम सोनी, गांव 6 एच डबवाली हाल श्यामनगर गली नम्बर एक निवासी निशान सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरचरण सिंह और इसी गांव का सुखंवत सिंह उर्फ अमन पुत्र गुरचरण सिंह को गिरफ्तार किया। इन चारों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। चुराए जेवर को सस्ते दामों में खरीदा था। इस गिरोह में संगरिया की गुरुनानक बस्ती वार्ड 30 निवासी ज्वैलर दीपक सोनी की भूमिका भी सामने आई है। वह इन चोरों से सस्ते दामों पर सोने व चांदी के जेवर खरीदता था। इसके बाद वह इन जेवरों को ठिकाना लगा देता था। इससे भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।