श्री गंगानगर

कालिया गांव में हुई चोरी के मामले में कुछ सोने व चांदी के जेवर बरामद, पूछताछ जारी

आरोपियों ने साहूवाला व कालिया गांवों में की थी नकबजनी

श्री गंगानगरAug 14, 2021 / 10:14 pm

Raj Singh

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में साहूवाला और कालियां गांवों में हुई चोरी की वारदातों अंजाम देकर लाखों के जेवर, नकदी आदि चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कालिया गांव में हुई चोरी की वारदात में कुछ सोने के जेवर आदि बरामद किए हैं। दूसरी चोरी में भी माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जांच अधिकारी एसआई महेन्द्र ने बताया कि 6 अगस्त को परिवादी वार्ड 9 कालियां गांव निवासी प्रीतम चंद पुत्र कबीरा राम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 और 6 अगस्त के मध्य रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर के कमरों के ताले तोडकऱ अलमारियों से करीब 25 तौला सोने के आभूषण, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 52 हजार 600 रुपए की नकदी को चुरा ले गए। इसी प्रकार 8 अगस्त को 3 एफ छोटी साहूवाला गांव निवासी मोहनलाल पुत्र मुखराम जाट ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सात अगस्त की रात को किसी समय अज्ञात चोरों ने उसके कमरे का ताला तोडकऱ सोने के जेवर जिसका वजन करीब तीस तौला को चुरा ले गए। वहीं इसी गांव साहूवाला के ही गोपीराम पुत्र कृष्णलाल कुम्हार ने भी सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराई कि सात अगस्त की रात को अज्ञात चोर उसके घर के कमरे का ताला तोडकऱ अलमारी में रखे 42 हजार 500 रुपए की नकदी को चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस ने केसरीसिंहपुर वार्ड 12 निवासी सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र सुगनाराम नायक से पूछताछ की तो उसने अन्य साथियों के साथ की गई वारदातों का राज उगल दिया था। इस पर पुलिस ने संगरिया के दीपक सोनी पुत्र पालीराम सोनी, गांव 6 एच डबवाली हाल श्यामनगर गली नम्बर एक निवासी निशान सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरचरण सिंह और इसी गांव का सुखंवत सिंह उर्फ अमन पुत्र गुरचरण सिंह को गिरफ्तार किया। इन चारों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। चुराए जेवर को सस्ते दामों में खरीदा था। इस गिरोह में संगरिया की गुरुनानक बस्ती वार्ड 30 निवासी ज्वैलर दीपक सोनी की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान कालिया गांव में हुई चोरी की वारदात का करीब साढ़े तीन तौला के सोने के जेवर व चांदी की बिछिया आदि बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / कालिया गांव में हुई चोरी के मामले में कुछ सोने व चांदी के जेवर बरामद, पूछताछ जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.