ओवरलोडेड ट्रैक्टर – ट्रॉलियों पर कसने लगा शिकंजा, 18 वाहन सीज
आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले कई दिन से मुखबिरों से जानकारी मिल रही थी कि हिन्दुमलकोट थाना इलाके में 500 एलएनपी गांव के समीप नहर की पटरी पर अवैध शराब की भट्ठियां चल रही हैं और भारी मात्रा में अवैध शराब निकासी हो रही है। इस सूचना के बाद शुक्रवार सुबह सहायक आबकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी प्रिवेंट फोर्स के शहर, ग्रामीण, सूरतगढ़ व कर्णपुर थानों के प्रभारी व जाब्ते के साथ कार्रवाई की गई।
लैला – मजनू की मजार पर फूटा जज्बात का ज्वार, कुछ ऐसी है दोनों की कहानी
कार्रवाई के दौरान गांव की तरफ आबकारी की गाडिय़ां आती देखकर अवैध शराब निकासी करने वालों में हड़कंप मच गया और वे मौके से पहले ही फरार हो गए। मौके पर पहुंची फोर्स ने नहर की पटरी पर चल रही अवैध शराब की आठ भट्ठियां को नष्ट कर दिया। फोर्स ने वहां जमीन में दबे ड्रमों को बाहर निकाला शुरू किया तो यहां करीब दो दर्जन ड्रम निकाले गए, जिसमें 9500 लीटर वाश नष्ट की गई। कई घंटे तक कार्रवाई में जुटी रही।
Jordan Murder : राजस्थान में यहां पकड़े गए लॉरेंस गैंग के चार बदमाश, देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान हर पंद्रह दिन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। जिससे अवैध शराब निकासी का अवैध धंधा कम हो सके। अवैध शराब निकासी करने वाले अपने खेतों के बजाय नहर की पटरी में गड्ढे खोदकर वाश तैयार करते हैं और यहीं आसपास भट्ठियां बनाकर अवैध शराब निकासी की जाती है।