श्री गंगानगर

आईजी ने मादक पदार्थों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए

– पुलिस लाइन में ली अपराध गोष्ठी

श्री गंगानगरJul 07, 2021 / 11:30 pm

Raj Singh

आईजी ने मादक पदार्थों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए

श्रीगंगानगर. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने बुधवार को श्रीगंगानगर का दौरा किया और पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी ली। उन्होंंने माद पदार्थों के खिलाफ अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने रेंज में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार की समीक्षा की। इस अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जुआ, सट्टा, अवैध शराब, निर्धारित समय के बाद शराब दुकानें नहीं खुलने देने, अवैध शराब बिक्री वाली ब्रांचों, ढाबों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कमजोर वर्ग, महिलाओं, बच्चों व वृद्धजनों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीडि़तों को न्याय दिलवाने के निर्देश दिए। थानों में आने वाले परिवादियों की सुनवाई सुनिश्चित करने, लंबित मामलोंं की समीक्षा कर निश्चित समय पर निस्तारण करने तथा थानों में साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने हार्डकोर अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखने, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनहोंने सडक़ दुर्घटनाओं के मामलों में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा जहां अधिक दुर्घटनाएं होती है, उनको चिह्नित कर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Sri Ganganagar / आईजी ने मादक पदार्थों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.