श्री गंगानगर

आपसी विवाद में हैवान बना पति, पत्नी की दर्दनाक हत्या कर गटका कीटनाशक, मौत नहीं आई तो फंदे पर झूला

Rajasthan Murder News: ग्राम पंचायत 4 एलएम के गांव 2 एलएम की घटना, आपसी कलह बताया जा रहा कारण

श्री गंगानगरJul 20, 2024 / 03:42 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Murder News: अनूपगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति करतारा राम ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने पत्नी की हत्या करने के बाद घर में रखा कीटनाशक पी लिया और अपनी विवाहित भतीजी को मामले की जानकारी फोन पर दी। कीटनाशक पीने से मौत नहीं होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन तब तक परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने दरवाजा तोड़कर करतारा राम को फंदे से नीचे उतार लिया और उसे अनूपगढ़ के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। घटना अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 4 एलएम के गांव 2 एलएम में घटित हुई। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार, डीएसपी अमरजीत चावला व थानाधिकारी अनिल कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी में आपसी कलह का कारण सामने आया है।

ऐसे हुआ घटनाक्रम

डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वह टीम के साथ मौके पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करतारा राम (45) पुत्र गोमाराम ने पत्नी नथली देवी (45) के हाथ और सिर पर करीब 7-8 वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौ हो गई। दोनों में शुक्रवार को झगड़ा हुआ था। आवेश में आकर करतारा राम ने यह कदम उठाया। जिस समय पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था, उस समय करतारा राम के पिता गोमाराम (75) घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे, लेकिन उन्हें भी इस झगड़े का पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद आत्महत्या करने के उद्देश्य से घर में पड़ा कीटनाशक पी लिया और भाई की विवाहिता बेटी को फोन पर इस घटना की जानकारी दी। करतारा राम ने भतीजी को फोन करने के बाद दूसरे कमरे में जाकर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरे की छत पर लगे पंखे के हुक पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। करतारा राम के फोन करने के बाद उसकी भतीजी ने परिजनों को सूचना दी, जिस पर उसका भाई अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर उसके घर पहुंचा।

आंगन में पड़ा था लहूलुहान शव

मृतका नथली देवी की जेठानी सीता ने बताया कि जब वह पति हीरालाल के साथ करतारा राम के घर पहुंची तो देखा कि नथली देवी का शव लहूलुहान हालत में आंगन में पड़ा हुआ था। घर के एक कमरे में कीटनाशक की दो खाली बोतलें पड़ी हुई थी और दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रामीणों ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छत पर लगे पंखे के हुक पर रस्सी बांधकर करतारा राम उस पर लटका हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत करतारा राम को रस्सी काटकर नीचे उतारा और उसे अनूपगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए।

घर से बाहर रहते हैं दोनों बेटे

मृतका की जेठानी सीता ने बताया कि करतारा राम खेती करता है और उसके दो बेटे प्रमोद (22) और मानाराम (20) हैं। उन्होंने बताया कि प्रमोद सूरतगढ़ से बीएड कर रहा है और मानाराम खाजूवाला में रहकर फोटोग्राफी का काम सीख रहा है। दोनों बेटों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें

विधायक बिहाणी समेत कइयों के खिलाफ एफआइआर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sri Ganganagar / आपसी विवाद में हैवान बना पति, पत्नी की दर्दनाक हत्या कर गटका कीटनाशक, मौत नहीं आई तो फंदे पर झूला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.