श्री गंगानगर

Jordan murder case: ट्रेनर की कनपटी पर पिस्तौल लगवाकर खुलवाया दरवाजा और कर दिया हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन का कत्ल

– रोजाना सुबह जाता था जिम में वर्क आउट करने

श्री गंगानगरMay 23, 2018 / 12:24 pm

सोनाक्षी जैन

history sheetar jordan chaudhary murder case

श्रीगंगानगर. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुरानी आबादी के मोहरसिंह चौक का निवासी जॉर्डन उर्फ विनोद चौधरी (३२) पुत्र विजयसिंह जाट पुरानी आबादी थाने का हिस्ट्रीशीटर था। जो इन्दिरा वाटिका के समीप मेटालिका जिम में वर्क आउट करने जाता था। वह सुबह करीब सवा पांच बजे वहां पहुंच जाता था। मंगलवार सुबह करीब सवा पांच बजे ट्रेनर साजिद जिम में पहुंच गया था।
 

Jordan murder case : अपराध की दुनिया में सेहत की चिंता

 

कुछ मिनट बाद ही वहां जॉर्डन आ गया। जो जिम में चला गया। करीब साढ़े पांच बजे बाद जिम में तीन युवक हथियार लेकर आए। उन्होंने वहां गेट के बाहर सीट पर लेटे ट्रेनर को हथियारों से कवर कर लिया और जिम का गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन यह गेट अंगूठा लगाए बिना खुलता नहीं है।
 

राजस्थान में यहां अलसुबह चला खूनी खेल, जिम में कसरत कर रहे हिस्ट्रीशीटर पर दागीं आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां


बदमाशों ने ट्रेनर को उठाया और पिस्तौल लगाकर उससे जिम का दरवाजा खुलवा लिया। दो बदमाश अंदर चले गए और एक बाहर ट्रेनर के पास रुक गया। बाहर वाले बदमाश ने ट्रेनर से मोबाइल लिया और उसे तोड़कर अंदर घुस गया। यहां तीनों बदमाशों ने पांच पिस्तौलों से जॉर्डन पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

जिम में एक हिस्ट्रीशीटर की ताबडतोड़ फायरिंग कर हत्या

 

वारदात के समय जॉर्डन जिम में अकेला ही था। जॉर्डन की हत्या करने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए। ट्रेनर ने इस मामले की सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिले में नाकाबंदी करा दी गई। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर शव को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
 

तीन हमलावर के हाथ में थे पांच पिस्तौल, देखे वीडियो

 

जॉर्डन ने बचने का भी किया प्रयास
जिम ट्रेनर व अन्य लोगों ने बताया कि जॉर्डन जिम में एक तरफ वर्क आउट कर रहा था। जैसे ही बदमाश अंदर घुसे और फायर किया तो उसने बचने का प्रयास किया। वह एक कोने से दूसरे कोने की तरफ भागा और जिम का सड़क की तरफ वाला शीशा तोडऩे का प्रयास किया परन्तु बदमाशों ने उस पर ताबडतोड़ फायर कर मौत के घाट उतार दिया।
 

दो साल पहले भी जिम में इसी तरह हुआ था मर्डर

 

ये अधिकारी पहुंचे मौके पर
हत्या की सूचना के बाद एसपी हरेन्द्र कुमार, एएसपी सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित, जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक, सदर प्रभारी कुलदीप वालिया, पुरानी आबादी थाना प्रभारी आनंद कुमार, एसआई विक्रम तिवाड़ी सहित कई थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा। अस्पताल परिसर में भी दिनभर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
 

स्टाइलिस्ट अंदाज में रहता था हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन

 

बदमाशों के स्थानीय संपर्क तलाश रही पुलिस

पुलिस को संदेह है कि पंजाब से इन बदमाशों का यहां कोई संपर्क था। जिनको जॉर्डन की गतिविधियों के बारे में जानकारी थी। जॉर्डन को संभलकर रहने के लिए कहने वाले दो-तीन संदिग्धों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस की टीमें पंजाब भी भेजी गई है।
 

काफी सतर्क रहता था जॉर्डन
कुछ माह पहले लारेंस गैंग के नाम से धमकी देने तथा कुछ दिन पहले ही दो-तीन युवकों ने उसे संभलकर रहने के लिए कहा था। जॉर्डन के दोस्तों ने बताया कि इसके बाद वह काफी सतर्कता बरत रहा था। वह करीब पंद्रह दिन से ही जिम में जाने लगा था और वह जिम में समय बदल-बदल कर जाता था। अपनी कार भी जिम के बजाय आसपास खड़ी करता था।
 

तीन बदमाश, पांच हथियार
पुलिस ने बताया कि जॉर्डन को मारने आए बदमाशों की संख्या चार से पांच थी। तीन बदमाश जिम में घुसे थे। दो बदमाशों के हाथों में दो-दो पिस्तौल थी और एक बदमाश के हाथ में एक। तीनों बदमाश पांच पिस्तौल हाथों में लेकर अंदर घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज में जिम परिसर में चार बदमाश जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक नीचे रहे गया और तीन ऊपर जिम में चले गए। यह बदमाश कार में सवार होकर आए थे। पुलिस को संदेह है कि कार में भी एक जना हो सकता है।
 

सोशल मीडिया पर था सक्रिय, फेसबुक पर हैं कई अकाउंट

 

डॉग स्क्वॉयड से सुराग लगाने का प्रयास
बाद में एमओबी, एफएसएल की टीमें वहां पहुंच गई। मौके पर डॉग स्क्वॉयड को ले जाया गया। बदमाशों की संख्या चार या पांच थी, जो कार में सवार होकर आए थे। तीन बदमाश ऊपर जिम में चले गए और एक नीचे खड़ा रहा। वहीं एक बदमाश के कार में होने की संभावना है। सभी के पास हथियार थे। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
 

दोपहर बाद मृतक के चाचा धर्मपाल पुत्र नेतराम जाट ने जवाहरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भतीजे विनोद उर्फ जॉर्डन पुत्र विजय कुमार खिलाडि़यों का नेतृत्व करता था और बुराई के खिलाफ आवाज उठाता था। उसकी यहां के सटोरिए व अन्य से रंजिश चल रही थी। एक गैंग ने उसे धमकी भी दी थी। इसी कारण उसकी हत्या की गई। नगर परिषद के उपसभापति अजय लक्की दावड़ा ने मामले की जांच एसओजी से कराने की मांग की है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Jordan murder case: ट्रेनर की कनपटी पर पिस्तौल लगवाकर खुलवाया दरवाजा और कर दिया हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन का कत्ल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.