श्री गंगानगर

भारी भरकम पुलिस की दबिश, मिला महज दो ग्राम चिट़टा

– छजगरिया मोहल्ले में पुलिस टीमों ने खंगाले कई घर, दो महिलाएं काबू

श्री गंगानगरNov 10, 2024 / 11:55 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। पुलिस प्रशासन की ओर से जवाहरनगर थाना क्षेत्र स्थित छजगरिया मोहल्ला में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। इस दौरान चिटटा और प्रतिबंधित गोलियां बरामद कर जवाहरनगर थाने में मामले दर्ज किए। जबकि पुलिस कार्रवाई में उलझनें पर दो महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में काबू किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिला में मेडीकेटिड नशा, मादक पदार्थों व अन्य प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपीगण की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत छजगरिया मोहल्ले की घेराबंदी की। इस दौरान सीओ सिटी व सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस बी आदित्य, जवाहरनगर सीआई देवेन्द्र सिंह, कोतवाली के एसआई रामेश्वर बिश्नोई, सदर सीआई रमेश कुमार, महिला थाना प्रभारी ज्योति नायक, मीरा चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार मजोका और क्यूआरटी टीम की ओर से एक साथ छजगरिया मौहल्ला में दबिश दी गई। इस मोहल्ले के संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी ली गई। अशोकनगर बी छजगरिया मोहल्ले निवासी 23 वर्षीय रोहित छजगरिया उर्फ घाची पुत्र बलदेव छजगरिया के कब्जा से 1. 80 ग्राम अवैध हैरोइन चिटटा बरामद किया। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया। इसी प्रकार इसी मोहल्ले के 34 वर्षीय सिकन्दर छजगरिया पुत्र मंगलराम छजगरिया के कब्जा से प्रतिबंधित नशीली दवाईया प्रेगालिन के 12 पत्ते बरामद किए जाकर भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस से उलझने पर उषा छजगरिया पत्नी रणजीत छजगरिया और प्रिया छजगरिया पत्नी जय छजगरिया को शातिभंग में गिरफ्तार किया गया।

इसलिए किया औचक ऑपरेशन

सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि छजगरिया मोहल्ले में चिट़टे की बिक्री की अधिक संभावना रहती है। कई दिनों के बाद इस मोहल्ले में औचक निरीक्षण किया गया। वहां करीब दो ग्राम चिट़टा बरामद भी किया गया है। एक बाइक भी जब्त की है और कुछ लोगों को संदेह होने पर पूछताछ के लिए लेकर आए थे। इन संदिग्धों की भूमिका के बारे में भी पता किया जा रहा है।

छह घरों में अधिक मादक पदार्थ होने की थी आंशका

पुलिस प्रशासन के पास इस मोहल्ले में छह घरों में अधिक अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना थी, इस संभावना को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। लेकिन ऐसे तस्करों ने भी अपने घरों की बजाय चिट़टा व अन्य मादक पदार्थो को अन्य गुप्त ठिकाने भिजवा दिया था। जांच अधिकारियों ने बताया जिन संदिग्ध घरों की तलाश ली गई वहां अधिक कचरा और गंदगी था। वहां मीट के अवशिष्ट अधिक होने के कारण जांच के दौरान पुलिस कर्मियों को अपने मुंह पर रूमाल बांधने को मजबूर किया गया।

डिमांड होने पर लाते है माल

जवाहरनगर सीआई देवेन्द्र सिंह ने बताया कि छजगरिया मोहल्ले के कई अपराधी हेरोइन चिट़टा की खेप की सप्लाई तभी करते है जब डिमांड आती है। ग्राहक के आने के बाद ही यह माल गुप्त ठिकानों से लेकर आते है। अपने घरों में हेरोइन चिट़टा की ज्यादा खेप नहीं रखते है। जैसे जैसे डिमांड आती है या बिक्री होती है तब यह अवैध मादक पदार्थ बाहर आता हैं। इस संबंध में संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / भारी भरकम पुलिस की दबिश, मिला महज दो ग्राम चिट़टा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.