श्री गंगानगर

राजस्थान में लू का अलर्ट, चिकित्सा विभाग ने जारी किया ये निर्देश

गर्मी एवं लू का प्रभाव अत्यधिक रहने का अलर्ट जारी हो चुका है। इसे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में चिकित्सा विभाग को अलर्ट मोड पर रहने एवं सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री गंगानगरApr 23, 2024 / 01:49 pm

Kirti Verma

Heat Wave In Rajasthan: गर्मी एवं लू का प्रभाव अत्यधिक रहने का अलर्ट जारी हो चुका है। इसे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में चिकित्सा विभाग को अलर्ट मोड पर रहने एवं सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में जून तक गर्मी एवं हीटवेव का अत्यधिक प्रकोप रहने की आशंका है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ. देवेन्द्र चौधरी के अनुसार आगामी दिनों में लू तथा गर्मी को देखते हुए संभाग के चारों जिलों से दवाइयों की जितनी भी मांग आई है। इसकी जानकारी भेज दी गई है। जैसे ही दवाइयां उपलब्ध हो जाएंगी। संबंधित जिले को वितरित कर दी जाएंगी। साथ ही चिकित्सा संस्थान में एक-एक वार्ड में दो से चार बैड लू-तापघात के रोगियों के उचार के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड में पंखें व कूलर की व्यवस्था कर वातावरण को ठंडा किया जाएगा।
जागरूकता बढ़ाने के लिए गतिविधियां शुरू
लू एवं गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए आईईसी गतिविधियां की जारी है। इसके लिए बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों सहित अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यह है प्लानिंग
सीएमएचओ डॉ.अजय सिंगला ने बताया कि हर जिले का हीट एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। इसके लिए बीसीएमओ को पाबंद कर दिया गया है। इसके तहत जिले में रैपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है। तेज गर्मी एवं लू के कारण होने वाली बीमारियों की जांच,दवा एवं उपचार का प्रभावी प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है। जिला औषधि भण्डार गृहों एवं अस्पतालों में दवाओं एवं जांच किट्स का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान में लू का अलर्ट, चिकित्सा विभाग ने जारी किया ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.