लू एवं गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए आईईसी गतिविधियां की जारी है। इसके लिए बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों सहित अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ.अजय सिंगला ने बताया कि हर जिले का हीट एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। इसके लिए बीसीएमओ को पाबंद कर दिया गया है। इसके तहत जिले में रैपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है। तेज गर्मी एवं लू के कारण होने वाली बीमारियों की जांच,दवा एवं उपचार का प्रभावी प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है। जिला औषधि भण्डार गृहों एवं अस्पतालों में दवाओं एवं जांच किट्स का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाएगा।