दूसरा हादसा अनूपगढ़ जिले के रावलामंडी क्षेत्र में हुआ, जहां सोमवार तड़के एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन को भगाकर ले गया। युवक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। दोनों युवकों की मौत ने उनके परिवारों को गहरे दु:ख में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में यहां टहलने गए युवक से थाने में मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, गुस्साएं लोगों ने करवाए बाजार बंद
रावलामंडी मार्ग पर स्थित जनतावाली गांव के बस स्टैण्ड के पास सोमवार तङके सङक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। रावला मंडी के रहने वाले दोनों युवक घङसाना की ओर आ रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आए गंभीर घायल युवकों को 108 एबुलेंस से घड़साना के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घड़साना थाने के कांस्टेबल शंकरलाल गोदारा ने बताया कि रावला मंडी वार्ड 4 निवास सुनील उर्फ सोनू (25) पुत्र निहाल चंद बिश्नोई व उसका साथी विशाल (27) पुत्र सुखविंदर बिश्नोई रावला मंडी से रवाना होकर घङसाना की और आ रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवक सुनील और विशाल दूर-दूर तक जाकर सड़क पर गिर पङे। सड़क हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस सेवा को दी गई। इस बीच दुर्घटना करने वाला वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक किसी फाईनेंस कंपनी में काम करते थे। सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत होने पर रावला मंडी के सरपंच गंगा विशन पूनिया ने यहां राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर पुलिस तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई। मृतक युवकों के परिजनों के परिवाद पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें
पड़ोसी के साथ लिव-इन में रह रही थी पत्नी, पति ने प्रेमी को धो डाला, चलने लायक भी नहीं छोड़ा
सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत
नोहर क्षेत्र में रविवार देर रात एक सडक़ हादसे में नोहर निवासी गोगाजी भक्त ओमप्रकाश सांखी व उनके पोते की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार सुबह यहां राजकीय उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। दादा-पोते की अर्थी एक साथ उठी तो सभी की आंखें नम हो गई। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। मुख्य पोस्ट ऑफिस के पीछे की गली में स्थित गोगामेड़ी मंदिर के पुजारी 71 वर्षीय ओमप्रकाश सांखी अपने 23 वर्षीय पौत्र तरूण सांखी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रविवार रात करीब नौ बजे निकटवर्ती गांव 22 एनटीआर जागरण में जा रहे थे। भादरा मोड़ से निकलने के बाद एक कार चालक ने पीछे से इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दादा-पोते की मौत हो गई जबकि चालक कार छोडक़र मौके से फरार हो गया।