Indian Railway : रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी कर रहा है। यात्रियों के लिए रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से यात्रियों के चेहरे खिले हुए हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर मंडल की पांच ट्रेनों में अस्थायी डिब्बों की बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 14701/14702 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 23 नवंबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 25 नवंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की जा रही है। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही इस दौरान गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 30 नवंबर तक एवं दादर से 1 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी, दिल्ली सराय से 17 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोेतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे-बीकानेर रेल सेवा में बीकानेर से 27 नवंबर को एवं पुणे से 21 व 28 नवंबर को 1 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे तथा गाड़ी संख्या 04713/04714, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 23 नवंबर को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 24 नवंबर को 1 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की जा रही है।
Hindi News / Sri Ganganagar / Good News : रेलवे की नई सुविधा, बीकानेर मंडल की पांच ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, यात्रियों के चेहरे खिले