5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिरौती मांगने के लिए सोशल मीडिया पर छाया रहता है गैंंगस्टर धोलू चौधरी

Gangster Dholu Chaudhary remains shadow on social media for demanding ransom- श्रीगंगानगर पुलिस ने किया काबू, सात दिनों के लिए रिमांड पर, दो करोड़ रुपए की वसूली के लिए किए थे फायर.

2 min read
Google source verification
gangster

फिरौती मांगने के लिए सोशल मीडिया पर छाया रहता है गैंंगस्टर धोलू चौधरी,फिरौती मांगने के लिए सोशल मीडिया पर छाया रहता है गैंंगस्टर धोलू चौधरी

श्रीगंगानगर. अपराध की दुनिया में नया नाम आया है धोलू चौधरी। गैंगस्टर धोलू चौधरी फिरौती मांगने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव होता है और पुलिस को चुनौती भी देता है। इस खौफ से कई लोगो ंने उसे रंगदारी की रकम भी चुकाई है। व्यापारी अरुण जैन को कथित धमकाने और उसके घर पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी गैँगस्टर धोलू चौधरी को जवाहरनगर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में अदालत के समक्ष पेश किया।

वांछित अपराधी हरियाणा के हांसी क्षेत्र ढाणी पुरिया निवासी राम मेहर उफज़् धोलू चौधरी पुत्र बलवान सिंह जाट से पूछताछ और अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने अदालत से रिमांड अवधि पर भिजवाने का आग्रह किया। इस पर कोटज़् ने 18 अगस्त तक इस अपराधी को पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश किए। जवाहरनगर सीआई विश्वजीत सिंह ने बताया कि वांछित अपराधी पर चूरू में मडज़्र और हिसार में दो आम्सज़् एक्ट के मामले दजज़् है।

वह धमकाकर अपने गुगेज़् के साथ वसूली करता है। इसके बारे में पूछताछ चल रही है। ज्ञात रहे कि 25 जून को सुखाडिया नगर में स्थित व्यापारी अरुण जैन के घर पर फायरिंग की वारदात के लिए इस धोलू चौधरी ने सुपारी ली थी।

इसके गुगेज़् ने यह फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वारदात का षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी गैंगस्टर धोलू चौधरी को आरोपी अजय उफज़् भालू ने वसूली की सुपारी दी थी।

आरोपी भालू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। भालू को जी ब्लॉक निवासी निशंात बजाज ने धोलू चौधरी से मिलवाया था। धोलू को पिछले सप्ताह हिसार एसटीएफ ने हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया था। जिसके खिलाफ हरियाणा में भी मामले चल रहे हैं।

जवाहरनगर पुलिस ने हिसार से प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार कर बुधवार रात यहां लाई थी।

इस फायरिंग मामले में पुलिस ने मोगा पंजाब निवासी सोनू जैन उफज़् नवीन उफज़् पंजाबी पुत्र चंद्रसेन, चक तीन ई छोटी गली नंबर दो निवासी खेमचंद पुत्र उफज़् आयुष पुत्र पवन कुमार, सिरसा हरियाणा निवासी विशाल कश्यप उफज़् बंटी पुत्र मदनलाल, चक तीन ई छोटी निवासी अजय उफज़् भालू पुत्र कृष्णलाल, सुख सागर कॉलोनी सिरसा निवासी राहुल उफज़् सुखा उफज़् नेपाली पुत्र अजुज़्न, राणियंा सिरसा निवासी सागर उफज़् जोली पुत्र राजेन्द्र, जी ब्लॉक निवासी निशांत बजाज पुत्र श्यामलाल बजाज, शंकर कॉलोनी श्रीगंगानगर निवासी ओमप्रकाश उफज़् बिट्टू पुत्र हरद्वारीलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग