केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व जन स्वास्थ्य कल्याणकारी आयुष्मान भारत योजना में हमारे जिले के भी चार स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं। इन केंद्रों को अपडेट किया जा रहा है। पन्द्रह अगस्त से शुरू होने वाली केन्द्र सरकार की इस योजना का प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। योजना के तहत राज्य के 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 100 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं, जिन्हें अब स्वास्थ्य कल्याण केंद्र के रूप में अपडेट किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ.नरेश बंसल ने बताया कि कार्मिकों को छह माह का ब्रिज कोर्स करवा दिया गया है और उनका चयन हो चुका है।
छत से गिरने के बाद तारों में उलझे मजदूर की करंट से मौत
सीओआईसी विनोद बिश्रोई के अनुसार आयुष्मान भारत में चयनित स्वास्थ्य केंद्रों की सूची राज्यस्तर से जारी की गई है। इसमें श्रीकरणपुर ब्लॉक की 61एफ, श्रीगंगानगर ब्लॉक की कोनी, सादुलशहर ब्लॉक की मोरजण्डा और श्रीगंगानगर ब्लॉक का सुजावलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
नौकरी सरकारी, काम चोरी का, सेना क्षेत्र में चोरी करने के बाद भी नौकरी से निकाला नहीं
इन केन्द्रों में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाई जाएगी जैसे सास-बहु सम्मेलन, महिला मण्डल, युवा मण्डल, दंपती दल की बैठकें नियमित हो सकेंगी। इसके आयोजन के लिए आशाओं को मानदेय भी दिया जाएगा। महिला मरीजों की जांच के लिए प्राइवेसी की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाएगी। सामान्य प्रसव के लिए दवाइयां व उपकरण आदि की व्यवस्था होगी। वजन मशीन, बीपी मापक, परीक्षण टेबल, ड्रेसिंग ड्रम आदि खरीदे जा सकेंगे। भवन पर आईईसी व पेंटिंग आदि व्यापक स्तर पर होगी। विशेष कार्य करने पर संबंधित आशा या ग्रामीण को पुरस्कृत किया जा सकेगा। आपदा व बीमारी के प्रकोप के समय पर पर्याप्त दवा उपलब्ध होगी।