श्री गंगानगर

विधायक बिहाणी समेत कइयों के खिलाफ एफआइआर

– श्रीगंगानगर में होम्योपैथिक क्लीनिक संचालक का अपहरण कर गहरी चोटें मारने का आरोप
विधायक बिहाणी समेत कइयों के खिलाफ कोतवाली में एफआइआर

श्री गंगानगरJul 20, 2024 / 12:10 am

surender ojha

श्रीगंगानगर. सोशल मीडिया में विधायक की पोस्ट पर कथित कमेंट करने के विवाद को लेकर सुखाडिय़ा सर्किल के पास होम्योपैथिक क्लीनिक संचालक श्यामसुंदर का अपहरण कर मारपीट व गहरी चोटें मारने के आरोप में विधायक जयदीप बिहाणी, उनके निजी सहायक मनीष गर्ग, पूर्व उपसभापति अजय दावड़ा लक्की, पूर्व पार्षद और सभापति के पति हरविन्द्र सिंह पांडे, मनीष प्रजापत, संदीप घोड़ेला, पार्षद संजय बिश्नोई आदि के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
कोतवाली के सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि क्लीनिक संचालक विनोबा बस्ती निवासी श्यामसुंदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 जून को वह अपनी क्लीनिक पर काम कर रहा था। इस दौरान मनीष गर्ग, मनीष प्रजापत आदि लोग आए और उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर स्वामी दयानंद मार्ग पर एक दुकान पर ले गए। वहां इन लोगों ने सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट पर अपनी नाराजगी जताई। जब उसने अपनी गलती नहीं मानी तो इन लोगों ने उससे मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे मरणासन्न कर दिया। पीडि़त को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। इसके बाद वहां से बीकानेर रैफर कर दिया। सीआई ने बताया कि जाति विशेष के खिलाफ कमेंट करने पर मनीष गर्ग और अन्य लोगों ने इस क्लीनिक संचालक पर गहरी चोटें मारी गई। उसकी आंखों पर गहरी चोटें आई हैं। घायल श्याम सुंदर के पर्चा बयान पर पुलिस ने विधायक बिहाणी और अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 382, 365 के तहत मामला दर्ज किया हैं। कोतवाली सीआई ने बताया कि इस मामले में आरोपी विधायक बिहाणी का नाम आया है, ऐसे में इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को दी गई है।

कमेंट से बिगड़ी थी बात

विधायक बिहाणी के जन्म दिन से पहले उनके समर्थकों ने जन्म दिन मनाने की पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की थी। इस पर क्लीनिक संचालक श्यामसुंदर ने जन्म दिन क्यों मनाए संबंधित सवाल कर दिए थे। इन कमेंट में जाति विशेष पर टिप्पणी करने पर कोतवाली पुलिस ने श्यामसुंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद उससे मारपीट कर घायल करने पर परिवाद आया था। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने एसपी से अनुमति लेकर यह मामला दर्ज किया है।

एसपी बोले, जांच करेगी सीआईडी सीबी

इधर, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि विधायक बिहाणी का नाम मारपीट की घटना में आया है। इस संबंध में पीडि़त की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुरूप कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

व्यापारी हुए लामबंद, बाजार बंद की घोषणा

संयुक्त व्यापार मंडल ने पुलिस थाना कोतवाली की ओर से विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में शनिवार को बाजार बंद की घोषणा की है। अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि बंद को दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न व्यापारिक व श्रमिक संगठनों ने समर्थन दिया है। गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे संयुक्त व्यापार मंडल पदाधिकारियों व सदस्यों सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य गोल बाजार स्थित गांधी चौक पर एकत्रित होंगे तथा बाजार बंद को सफल बनाएंगे। सुबह 11 बजे गांधी चौक पर सभा की जाएगी। इस सभा के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर विधायक के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की जाएगी। संयुक्त व्यापार मण्डल ने बाजार बंद सफल बनाने का आह्वान किया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / विधायक बिहाणी समेत कइयों के खिलाफ एफआइआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.