तीन दिन पहले दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि आठ जनवरी बुधवार को इओ संदीप बिश्नोई के नेतृत्व में नगरपालिका कार्मिकों की टीम ने इसी जगह दबिश दी थी। इओ ने बताया कि वार्ड 24 में स्थित पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के सामने अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इसे लेकर दुकान मालिक अजय बंसल को एक माह के दौरान कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया लेकिन निर्माण जारी रहा। मामले में बुधवार को वहां दुकानों के आगे सार्वजनिक जगह पर लगाए जा रहे टाइलों के पक्के फर्श को हटा दिया गया। वहीं, पिल्लर व शैड हटाने के लिए समय दिया गया लेकिन तीन दिन बाद भी पालना नहीं करने पर नगरपालिका ने वहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इओ ने कहा कि यदि अब इस जगह पर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई बनी चर्चा का विषय
जानकारी अनुसार उक्त दुकानों का मालिक चेयरमैन का रिश्तेदार बताया जा रहा है। ऐसे में इन दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई तो यह चर्चा का विषय बनी। हालांकि, तीन दिन पहले हुई कार्रवाई के बाद से ही लोगों के मन उत्सुकता बनी हुई थी और अतिक्रमण हटाने को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे।