श्री गंगानगर

आखिर दुकानों के आगे चला पीला पंजा, नगरपालिका ने हटाया अवैध कब्जा

श्रीकरणपुर में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के निकट पालिका कर्मियों की टीम ने की कार्रवाई, मलबा उठाकर ले गए नगरपालिका

श्री गंगानगरJan 11, 2025 / 08:09 pm

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर. पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के निकट दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाती एक्सक्वेटर मशीन। -पत्रिका

श्रीकरणपुर @ पत्रिका. कस्बे के वार्ड 24 में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के निकट आखिर शनिवार को नगरपालिका का पीला पंजा चला। वहां एक्सवेटर मशीन चलाकर चार दुकानों के आगे हाल ही किया गया अतिक्रमण हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान पालिकाकर्मियों के अलावा वहां काफी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी अनुसार सफाई निरीक्षक गौरी शंकर के नेतृत्व में अपराह्न करीब तीन बजे 50 पालिकाकर्मियों की टीम महात्मा गांधी स्कूल के निकट पहुंची और वहां दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान वहां बनाए गए पिल्लरों को हटाने के बाद शैड भी हटा दिया गया। करीब 40-45 मिनट तक चली कार्रवाई के बाद पिल्लरों व शैड का मलबा वाहन में डालकर नगरपालिका ले जाया गया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि चारों दुकानों के आगे पिल्लर बनाकर करीब 10 फीट गुणा 50 फीट का अतिक्रमण किया गया था। इओ के निर्देश पर इसे एक्सक्वेटर मशीन से हटा दिया गया। इस दौरान वहां करीब 50 पालिकाकर्मी मौजूद रहे। वहीं, इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

तीन दिन पहले दी थी चेतावनी

गौरतलब है कि आठ जनवरी बुधवार को इओ संदीप बिश्नोई के नेतृत्व में नगरपालिका कार्मिकों की टीम ने इसी जगह दबिश दी थी। इओ ने बताया कि वार्ड 24 में स्थित पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के सामने अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इसे लेकर दुकान मालिक अजय बंसल को एक माह के दौरान कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया लेकिन निर्माण जारी रहा। मामले में बुधवार को वहां दुकानों के आगे सार्वजनिक जगह पर लगाए जा रहे टाइलों के पक्के फर्श को हटा दिया गया। वहीं, पिल्लर व शैड हटाने के लिए समय दिया गया लेकिन तीन दिन बाद भी पालना नहीं करने पर नगरपालिका ने वहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इओ ने कहा कि यदि अब इस जगह पर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई बनी चर्चा का विषय

जानकारी अनुसार उक्त दुकानों का मालिक चेयरमैन का रिश्तेदार बताया जा रहा है। ऐसे में इन दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई तो यह चर्चा का विषय बनी। हालांकि, तीन दिन पहले हुई कार्रवाई के बाद से ही लोगों के मन उत्सुकता बनी हुई थी और अतिक्रमण हटाने को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / आखिर दुकानों के आगे चला पीला पंजा, नगरपालिका ने हटाया अवैध कब्जा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.