हमें देश के संविधान व कोर्ट पर पूरा भरोसा था
हमें देश के संविधान पर कोर्ट पर पूरा भरोसा था, इसीलिए हमें त्वरित न्याय मिला। जिन्होंने होटल को सीज करने की कार्रवाई की उन्होंने कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई, जिसका उन्हें लाभ मिला। जितनी जल्दबाजी परिषद ने इस कार्रवाई में की उतनी अगर जनहित के कामों में की जाए तो शहर का भला हो जाएगा।
अंकुर मगलानी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष, श्रीगंगानगर
कोर्ट के आदेश से डी-सीज किया होटल
कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए होटल सीजर की प्रक्रिया अपनाई गई थी। सीजर की कार्रवाई से पहले होटल मालिक मगलानी को नोटिस दिया गया था। इसके बाद तय प्रक्रिया के तहत सीजर की कार्रवाई की गई। अब हाईकोर्ट के आदेश से होटल को डी-सीज कर दिया गया है। नगर परिषद की टीम ने बुधवार दोपहर 1.55 बजे होटल को डी-सीज कर दिया। राकेश अरोड़ा, आयुक्त नगर परिषद, श्रीगंगानगर