श्री गंगानगर

तीसरी लहर की जल्द आशंका, युवा वर्ग को अभी तक हुआ 29 प्रतिशत वैक्सीनेशन

इस वर्ग में दूसरी डोज भी केवल 11 प्रतिशत को ही लगी

श्री गंगानगरAug 09, 2021 / 11:48 pm

Raj Singh

तीसरी लहर की जल्द आशंका, युवा वर्ग को अभी तक हुआ 29 प्रतिशत वैक्सीनेशन

श्रीगंगानगर. कोरोना की तीसरी लहर के जल्द आने की आशंका जताई जा रही है लेकिन जिले में युवा वर्ग में अभी तक केवल 29 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हो पाया है। दूसरी डोज भी बहुत कम को लग पाई है। जबकि वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन वर्कर प्रथम डोज लगवाने में सबसे आगे रहे हैं।
चिकित्साकर्मियों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के जल्द ही आने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई लेकिन अभी वैक्सीनेशन की प्रथम डोज भी पचास फीसदी पूरी नहीं लग पाई है। जबकि दूसरी डोज तो बहुत ही कम प्रतिशत है। जबकि जिले को जितनी डोज जयपुर से मिल रही है, उतनी डोज लगातार लगाई जा रही है। डोज कर्मी के चलते वैक्सीनेशन की गति प्रभावित हो रही है। जिले में वैक्सीन की डोज लगवाने वाले युवा वर्ग की संख्या सबसे ज्यादा करीब 9 लाख है। इनमें से प्रथम डोज 29.14 प्रतिशत व दूसरी डोज 11.76 प्रतिशत ही लग पाई है। ये ऐसे लोग है जो सबसे ज्यादा घरों से बाहर अपने कार्यों आदि के लिए रहते हैं। इनको ही डोज सबसे कम लग पाई है। ऊपर से तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।
हेल्थ वर्कर से आगे फ्रंटलाइन वर्कर

– जिले में सबसे पहले हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन किया गया था। लेकिन इसके बाद भी हेल्थ वर्कर से आगे फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने में आगे रहे हैं। जिले में हेल्थ वर्करों की ओर से 84.27 प्रतिशत डोज लगवाई गई है, जबकि फ्रंटलाइन वर्कर ने 93.13 प्रतिशत प्रथम डोज लगवाई। वहीं हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज 75 प्रतिशत व फ्रंटलाइन वर्कर ने 66 प्रतिशत दूसरी डोज लगवाई है।
बुजुर्गों ने भी प्रथम डोज में हेल्थ वर्क से रहे आगे

– जिले में फ्रंटलाइन वर्करों के बाद 60 साल से अधिक की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें बुजुर्ग लोग वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने में हेल्थ वर्करों से आगे रहे जहां हेल्थ वर्करों ने 84.27 प्रतिशत प्रथम डोज लगवाई। वहीं बुजुर्गों ने 87.08 प्रतिशत प्रथम डोज लगवाई थी। जबकि बुजुर्ग दूसरी डोज में पीछे रह गए और 57.47 प्रतिशत ही डोज लगवा पाए हैं।
वैक्सीन आई 8.67 लाख और लगी 9.10 लाख

– जिले में वैक्सीन की डोज आई करीब 8.67 लाख थी और चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन 9.10 लाख लोगों को किया है। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन की क्वायल में दस डोज आती है लेकिन कई क्वायल में 11 या 12 डोज भी निकल आती है। विभाग ने मिली एक-एक डोज का इस्तेमाल बड़ी सावधानी से किया है। इसलिए वैक्सीनेशन डोज से अधिक लोगों का किया जा सकता है।
इनका कहना है

– जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है और जितनी भी वैक्सीन आती है, उनको शीघ्र ही सेंटरों पर भेजकर लगाया जा रहा है। हमनें वैक्सीन की एक-एक डोज का इस्तेमाल सावधानी के साथ किया है, जिससे वेस्टेज नहीं हो। जैसे-जैसे वैक्सीन की डोज आ रही है, लोगों को जल्द से जल्द लगा रहे हैं। वैक्सीन की कमी आ जाती है, तभी सेंटर बंद होते हैं।
डॉ. एचएस बराड, आरसीएचओ एवं वैक्सीन प्रभारी श्रीगंगानगर

जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति

लाभार्थी टारगेट प्रथम डोज दूसरी डोज प्रतिशत प्रथम डोज प्रतिशत दूसरी डोज

-हेल्थ केयर वर्कर 16220 13669 10369 84.27 75.86
-फं्रंटलाइन वर्कर 24469 22788 15162 93.13 66.54

-18 से 44 वर्ष 899201 262000 30805 29.14 11.76

-45 से 60 वर्ष 261182 205630 95474 78.73 46.43

-60 वर्ष से ऊपर 185882 161865 93020 87.08 57.47
कुल 1386954 665958 244830 48.02 36.76

Hindi News / Sri Ganganagar / तीसरी लहर की जल्द आशंका, युवा वर्ग को अभी तक हुआ 29 प्रतिशत वैक्सीनेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.