श्री गंगानगर

एफसीआई को एमएसपी पर बंपर गेहूं मिलने की उम्मीद

-एमएसपी 2275 व बोनस 125 सहित 2400 रुपए से बाजार भाव भाव करीब 70 रुपए कम

श्री गंगानगरApr 10, 2024 / 07:37 am

Krishan chauhan

एफसीआई को एमएसपी पर बंपर गेहूं मिलने की उम्मीद

एफसीआई को एमएसपी पर बंपर गेहूं मिलने की उम्मीद
-एमएसपी 2275 व बोनस 125 सहित 2400 रुपए से बाजार भाव भाव करीब 70 रुपए कम
पत्रिका एक्सक्लूसिव

श्रीगंगानगर. बाजार में इस बार गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से अपेक्षाकृत कम है। इन दिनों बाजार में गेहूं दड़ा 2331 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इसी कारण भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को एमएसपी पर गेहूं लक्ष्य के अनुरूप मिलने की उम्मीद जगी है। श्रीगंगानगर खंड में इस बार गेहूं की गुणवत्ता व उत्पादन बंपर है तथा एफसीआई का एमएसपी पर 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा हो सकता है। पिछले वर्ष एफसीआई को मुश्किल से 4 लाख मीट्रिक टन गेहूं एमएसपी पर मिला था। इस बार एफसीआई ने शुरू से ही ऑनलाइन गेहूं एमएसपी पर खरीद करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था। साथ ही गेहूं खरीद, उठाव,बारदाना व भुगतान आदि की माकूल व्यवस्था कर ली गई।
——-

ऑनलाइन करवाया रजिस्ट्रेशन 62091 किसानों ने करवाया

एफसीआई ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद ऑनलाइन करने के लिए श्रीगंगानगर मंडल में मंगलवार शाम तक 62091 किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इसमें श्रीगंगानगर में 30239 और हनुमानगढ़ में 31852 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है।
———-

अभी तक 51 किसानों से खरीद

एफसीआई इस बार श्रीगंगानगर मंडल में 95 खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद करेगा। इसमें से अभी तक बहुत कम खरीद केंद्रों पर गेहूं की एमएसपी पर खरीद शुरू हो पाई है। इसमें श्रीगंगानगर में 41 और हनुमानगढ़ में 10 सहित 51 किसानों से 5643.5 मीट्रिक टन गेहूं पर खरीद की गई है। एफसीआई के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक बाजार में गेहूं की आवक बहुत कम हो रही है और 15 अप्रेल के बाद बाजार में गेहूं की बंपर आवक होगी।
——–

अच्छा गेहूं मिलने की उम्मीद

इस बार एफसीआई को लक्ष्य के अनुरूप एमएसपी पर गेहूं मिलने की उम्मीद है। इस बार एमएसपी व बोनस मिलाकर गेहूं का मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि बाजार में गेहूं का मूल्य करीब सत्तर रुपए कम चल रहा है। साथ ही बाजार में जब गेहूं एक साथ आएगी तो गेहूं का मूल्य बाजार में कम होने की उम्मीद है।
-चौधरी अभिरीत,क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक,एफसीआई,श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / एफसीआई को एमएसपी पर बंपर गेहूं मिलने की उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.