श्री गंगानगर

भुगतान का बेसब्री से इन्तजार, 30 तक होगी चना की खरीद

सरकार को सरसों एवं चना बेचने वाले काफी किसान अपने भुगतान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

श्री गंगानगरJun 27, 2018 / 09:07 pm

vikas meel

demo pic

श्रीगंगानगर.

सरकार को सरसों एवं चना बेचने वाले काफी किसान अपने भुगतान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों के खाते में डाली जानी है। इस बीच, सरसों की खरीद का काम तीन दिन पहले पूरा हो गया, चना की खरीद 30 जून तक होगी।


दोनों जिलों से 15 लाख 20 हजार 400 क्विंटल से अधिक सरसों खरीदी जा चुकी है। चना 9 लाख 88 हजार 300 क्विंटल से अधिक खरीदा जा चुका है। खरीद एजेंसी राजफैड ने 20 मई तक माल बेचने वाले किसानों को उनकी राशि का भुगतान कर दिया है, उसके बाद सरसों एवं चना तुलवाने वाले किसानों को अभी तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है।

 

उल्लेखनीय है कि चना की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कई दिन पहले बंद किया जा चुका है। जिन किसानों को टोकन जारी किया गया है, उन्हीं का निर्धारित मापदण्डों पर खरा उतरने वाला माल खरीद केंद्रों पर तुलवाया जा रहा है। राजफैड के अनुसार भुगतान की प्रक्रिया जारी है। यह सारा काम मुख्यालय से हो रहा है। किसानों के बैंक खाते में सीधी राशि डाली जाती है। शेष रहा भुगतान भी उम्मीद है कि जल्दी कर दिया जाएगा।

 

इतने हुए लाभान्वित
सरसों-49562

चना-39199

#CRIME कड़ी गश्त के बावजूद बाइकसवार युवकों ने बुजुर्ग से लूटे साढ़े तेईस हजार रुपए

दिनभर छाए रहे बादल, गर्मी से मिली राहत

श्रीकरणपुर. कस्बे में बुधवार सुबह करीब छह बजे कुछ देर के लिए हुई बूंदाबांदी के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। दिनभर धूप नहीं निकलने व ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम मेें बदलाव आने से बाजार में लोगों की आवाजाही भी बढ़ी। गौरतलब है कि पिछले दो तीन दिन से तेज गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे थे।

बॉर्डर एरिया में लाए थे नशीली दवाइयों की खेप, साला-बहनोई समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Hindi News / Sri Ganganagar / भुगतान का बेसब्री से इन्तजार, 30 तक होगी चना की खरीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.