किसान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह ताखर ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे एलएनपी शाखा नहरों में पानी छोडऩा था लेकिन नहरों में पानी नहीं आया। इसको लेकर कुछ किसान तो सुबह ही कालूवाला हैड पर पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया था। बाद में मांझूवास व गणेशगढ़ तक के किसान शाम छह बजे कालूवाला हैड पहुंच गए और वहां धरना दिया। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अरविंद बैरड, जवाहरनगर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। वहीं जल संसाधन खंड के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस, जल संसाधन खंड के अधिकारियों ने किसानों को समझाइस की। जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बुधवार को पानी छोडऩे का आश्वासन दिया। तब जाकर किसानों ने धरना हटाया।
वहीं गंग नहर में रविवार को 255 क्यूसेक पानी कम हो गया। इस कारण एलएनटी नहर में पानी नहीं छोड़ा जा सका। हालांकि शनिवार को 1750 कृषक पानी खखां हैड पर गंग नहर में मिल रहा था। जबकि रविवार को 255 क्यसेक पानी कम होकर 1545 क्यूसेक पानी खखां हैड पर मिल रहा था। नहर में पानी कम होने की वजह से जल संसाधन विभाग की परेशानी बढ़ गई तथा नहर प्रभावित होने लगी।