scriptएलएनपी शाखा में पानी नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया धरना | Farmers staged a sit-in for not getting water in LNP branch | Patrika News
श्री गंगानगर

एलएनपी शाखा में पानी नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया धरना

कालूवाला हैड पर पहुंचे किसान, समझाइस के बाद हटाया धरना

श्री गंगानगरAug 22, 2021 / 11:37 pm

Raj Singh

एलएनपी शाखा में पानी नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया धरना

एलएनपी शाखा में पानी नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया धरना

श्रीगंगानगर. नहर की एलएनपी शाखा में वरियता के हिसाब से किसानों को पानी नहीं मिलने को लेकर नाराज किसानों ने रविवार शाम को कालूवाला हैड पर धरना लगा दिया और पानी देने की मांग की। यह नहर रविवार को सुबह खुलनी थी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस व जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रात करीब नौ बजे तक धरना चला और बुधवार को नहर चलाने के आश्वासन के बाद धरना हटाया।
किसान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह ताखर ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे एलएनपी शाखा नहरों में पानी छोडऩा था लेकिन नहरों में पानी नहीं आया। इसको लेकर कुछ किसान तो सुबह ही कालूवाला हैड पर पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया था। बाद में मांझूवास व गणेशगढ़ तक के किसान शाम छह बजे कालूवाला हैड पहुंच गए और वहां धरना दिया। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अरविंद बैरड, जवाहरनगर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। वहीं जल संसाधन खंड के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस, जल संसाधन खंड के अधिकारियों ने किसानों को समझाइस की। जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बुधवार को पानी छोडऩे का आश्वासन दिया। तब जाकर किसानों ने धरना हटाया।
वहीं गंग नहर में रविवार को 255 क्यूसेक पानी कम हो गया। इस कारण एलएनटी नहर में पानी नहीं छोड़ा जा सका। हालांकि शनिवार को 1750 कृषक पानी खखां हैड पर गंग नहर में मिल रहा था। जबकि रविवार को 255 क्यसेक पानी कम होकर 1545 क्यूसेक पानी खखां हैड पर मिल रहा था। नहर में पानी कम होने की वजह से जल संसाधन विभाग की परेशानी बढ़ गई तथा नहर प्रभावित होने लगी।

Hindi News / Sri Ganganagar / एलएनपी शाखा में पानी नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया धरना

ट्रेंडिंग वीडियो