श्री गंगानगर

-किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर अलग-अलग किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

गंगनहर में सिंचाई पानी पर बवाल–किसानों का अब चलेगा धरना,संयुक्त मोर्चा का आठ जुलाई को महापड़ाव की घोषणा

श्री गंगानगरJul 05, 2021 / 03:18 pm

Krishan chauhan

-किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर अलग-अलग किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

गंगनहर में सिंचाई पानी पर बवाल–किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर अलग-अलग किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
-किसानों का अब चलेगा धरना,संयुक्त मोर्चा का आठ जुलाई को महापड़ाव की घोषणा

श्रीगंगानगर.गंगनहर में जुलाई माह का 2400 क्यूसेक शेयर के अनुसार खखां हैड पर पूरा सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर सोमवार को किसान संगठनों ने अलग-अलग कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया।पुलिस-प्रशासन ने कलक्ट्रेट पर बैरीकेट्स लगाकर तगड़ा तामझाम किया।
इस कारण किसान कलक्ट्रेट के अंदर नहीं जा सके। किसानों ने बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण किसान मजदूर समिति के जिला प्रवक्ता संतवीर सिंह,विक्रम सिंह,राजा हेयर,हरजिंद्र सिंह मान,हरविंद्र सिंह समाग सहित किसानों ने गंगासिंह चौक पर टैं्रट लगाकर धरना शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन में गंगासिंह चौक पर बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा। इसकी रणनीति तैयार की जा रही है।
सभा कर आठ को पड़ाव की घोषणा की
जबकि किसान आर्मी,किसान संघर्ष समिति,जय किसान आंदोलन व अखिल भारतीय किसान सभा के सयुंक्त आह्वान पर किसानों ने जिला कलक्टर कार्यालय पर भारी पुलिस जाब्ते के बीच प्रदर्शन व सभा क। किसानों ने गत बुधवार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के लिखित समझौते से मुकरने का आरोप लगाया और कहा कि गंगनहर में पूरा सिंचाई पानी देने की की मांग को लेकर 8 जुलाई को प्रशासन ठप्प करने का ऐलान किया व जिला मुख्यालय पर पड़ाव जारी रखने की घोषणा सभा में वक्ताओं ने की। साथ ही जिले के विधायकों व सांसद को जमकर फटकार लगाई
पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने आंदोलन की आगामी घोषणा करते हुए राज्य सरकार व सिंचाई विभाग पर किसानों को बर्बाद करने का आरोप। किसान नेता पृथ्वीपाल सिंह संधु,किसान आर्मी के सयोंजक मनिंदर सिंह मान, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमरसिंह बिश्नोई रमन रंधावा, गुरबलपाल सिंह संधु आदि ने संबोधित किया।

Hindi News / Sri Ganganagar / -किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर अलग-अलग किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.