श्री गंगानगर

बेजान दीवारें भी अब दे रहीं ज्ञान: नशा करके क्या पाएगा, तिनका-तिनका बिखर जाएगा

नशा मुक्त अभियान के तहत नगरपालिका की ओर से यहां कई सरकारी कार्यालयों व अधिक आवाजाही वाले एरिया में दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिग्स कराने के साथ जागरुकता संबंधी स्लोगन लिखवाए गए हैं।

श्री गंगानगरJan 01, 2025 / 01:25 am

yogesh tiiwari

श्रीकरणपुर. एसडीएम कार्यालय के निकट प्याऊ पर लिखवाए गए जागरुकता संदेश।

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) नशा मुक्त अभियान के तहत नगरपालिका की ओर से यहां कई सरकारी कार्यालयों व अधिक आवाजाही वाले एरिया में दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिग्स कराने के साथ जागरुकता संबंधी स्लोगन लिखवाए गए हैं। ऐसे में अब बेजान दीवारें भी नशे के खिलाफ बोलती हुई नजर आ रही हैं।
जी हां, नगरपालिका के इस नए प्रकल्प के तहत दीवारों पर हुई पेंटिग्स को राहगीर निहारते हुए निकलते हैं। जानकारी अनुसार स्थानीय रेलवे फाटक के निकट दोनों ओर की दीवारों के अलावा एसडीएम कार्यालय, पुलिस थाना, पालिका परिसर व रेलवे परिसर सहित अन्य कई सार्वजनिक जगहों पर इन दीवारों पर की गई भव्य पेंङ्क्षटग राहगीरों को आकर्षिक कर रही है। मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के तहत इस पेंटिग्स कार्य से जहां इन दीवारों का सौंदर्यकरण हुआ है। वहीं, दूसरी ओर नशे के खिलाफ जागरुकता का संदेश भी दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले इन दीवारों की स्थिति खराब और क्षतिग्रस्त थी लेकिन अब इन पर रंगीन पेंटिग्स और स्लोगंस ने इन्हें आकर्षक बना दिया है। इस पहल का उद्देश्य नशे के बढ़ते प्रभाव से समाज को बचाना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। इन दीवारों पर ‘जो करेगा नशा, उसकी होगी दुर्दशा’, ‘नशा करके क्या पाएगा, तिनका-तिनका बिखर जाएगा’,‘छोड़ो नशा व शराब, ना करो अपना जीवन खराब’ व ङ्क्षजदगी चुने नशा नहीं’ आदि संदेश लोगों को नशे से बचाने की दिशा में जागरूक कर रहे हैं। पालिका अधिकारी इओ संदीप बिश्नोई का कहना है कि इस पेङ्क्षटग कार्य से जहां जर्जर दीवारों की हालत सुधरी। वहीं, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी कार्य हुआ। उनका कहना है कि भविष्य में ऐसे जागरुकता कार्य सुचारू रूप से किए जाएंगे।

पालिका ने किए-एक पंथ दो काज

जिला कलक्टर डॉ.मंजू के निर्देश पर करीब दो सप्ताह पहले नशा मुक्त अभियान के तहत यह कार्य किया गया। इसके अंतर्गत सार्वजनिक दीवारों पर करीब 40 जागरुकता संदेश वाली बेजान दीवारें भी अब दे रहीं ज्ञान: नशा करके क्या पाएगा, तिनका-तिनका बिखर जाएगा व 300 स्लोगन लिखवाए गए। वहीं, जर्जर हो चुके दो प्याऊ भी जीर्णोद्धार रंग-रोगन के बाद आकर्षक नजर आने लगे। अभियान के तहत सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।
-संदीप बिश्नोई, इओ नगरपालिका श्रीकरणपुर।

Hindi News / Sri Ganganagar / बेजान दीवारें भी अब दे रहीं ज्ञान: नशा करके क्या पाएगा, तिनका-तिनका बिखर जाएगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.