मनजीत कौर के पति सुखदेव सिंह खोसा बहुत समय पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए। यहीं से उसके जीवन का संघर्ष शुरू हुआ। अपने बेटे गुरविंद्र सिंह को पाला-संभाला। सब ठीक हुआ ही था कि तीन साल पहले उसका बेटा गुरविंद्र सिंह और पुत्रवधु रमनदीप कौर चल बसे। वे अपने पीछे नौ वर्षीय पुत्र एकाग्रमन सिंह को छोड़ गए। इसके बाद शुरू हुआ मनजीत के धाकड़ दादी बनने का सफर। मनजीत कौर अपने पोते में बेटे की छवि देखती है। अस्सी की उम्र में मनजीत कौर रोजमर्रा के काम के लिए ना केवल जीप चलाकर बाजार आती है बल्कि चार मुरबा जमीन पर खेती भी खुद ही संभाल रही है। परिवार सहित सारा हिसाब-किताब वे ही देखती हैं। अपने 12 वर्षीय पोते के भविष्य के लिए उसने अपनी दिनचर्या ही बदल ली है। उसकी देखभाल और पढ़ाई की जिमेदारी के चलते आराम की जगह काम को तरजीह दे रखी है। पोता कस्बे के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। वे उसे अपने मां-बाप की कभी कमी नहीं खलने नहीं देती।
यह भी पढ़ें