श्री गंगानगर

मौसम का असर : आवक व उठाव भी हुआ कम

श्रीगंगानगर. कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) स्थित नई धानमंडी में कृषि जिन्सों की आवक सोमवार को कम ही हुई। करीब दस हजार क्विंटल ही गेहूं,जौ व चना फसल की आवक हुई है। साथ ही धानमंडी से उठाव भी चल रहा है। सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश से धानमंडी के व्यापारी, मजदूर व किसानों की चिंता बढ़ गई तथा एक बार धानमंडी में काम-काज ठप हो गया। धानमंडी में कुछ नीची जगह पर हल्की बारिश से पानी भी ठहरा।

Apr 30, 2024 / 02:14 am

sadhu singh

1/8
श्रीगंगानगर. सोमवार को हुई बारिश के बाद जमा पानी
2/8
श्रीगंगानगर. सोमवार को हुई बारिश के बाद जमा पानी
3/8
श्रीगंगानगर. सोमवार को हुई बारिश के बाद जमा पानी और भीगने के डर से ढके हुए जिंसों से भरे थैले।
4/8
श्रीगंगानगर. सोमवार को हुई बारिश के बाद ढके हुए जिंसों से भरे थैले।
5/8
श्रीगंगानगर. सोमवार को हुई बारिश के बाद भीगने के डर से ढके हुए जिंसों से भरे थैले।
6/8

श्रीगंगानगर की नई धानमंडी में अलसुबह से रुकरुक हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण कृषि जिंसों को तिरपाल से ढक्का गया बारिश रुकने के बाद थैलो का उठाव करते
7/8

श्रीगंगानगर के शहीद भगतसिंह चौक के पास सुबह हुई रुकरुक बारिश के चलते छाता लेकर जाते राहगीर
8/8

श्रीगंगानगर के सिविल लाइन क्षेत्र में हुई हल्की बूंदाबांदी से पौधो की पत्तियों पर बारिश की बूंदे।

Hindi News / Photo Gallery / Sri Ganganagar / मौसम का असर : आवक व उठाव भी हुआ कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.