श्रीगंगानगर.
इलाके में शुक्रवार को पूरे दिन धूल के गुबार छाए रहे। इससे तापमान में कमी तो आई है, लेकिन आसमान में छाई धूल आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रही है। सड़कों पर निकले धूल से बचाव करते दिखे। अधिकांश दुपहिया चालकों ने आंखों पर चश्मा लगाए रखा वहीं घरों में भी धूल के कारण हाल बेहाल था। आसमान से बरस रही धूल सड़क किनारे खड़े वाहनों पर जमी नजर आई, वहीं बाजार में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले धूल से बचाव के इंतजाम करते दिखे। घरों में महिलाएं धूल से बचाव के इंतजाम करती दिखी।
Jordan Murder : राजस्थान में यहां पकड़े गए लॉरेंस गैंग के चार बदमाश, देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद
अभी नहीं राहत की उम्मीद
मौसम विशेषज्ञ अभी धूल से किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं जता रहे हैं। उनका कहना है कि पूर्वी हवा चलती है तो ही धूल से राहत मिलेगी। हालांकि इन दिनों चल रही आंधी तापमान में कमी ला रही है तथा यह आमजन को राहत देने वाली है, लेकिन धूल के गुबार से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार अगले चौबीस घंटे तक तो धूल के गुबार से राहत की उम्मीद नहीं है।
लैला – मजनू की मजार पर फूटा जज्बात का ज्वार, कुछ ऐसी है दोनों की कहानी
हो सकता है मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां बताते हैं कि मौसम में बदलाव होगा और धूल भी हट जाएगी, लेकिन अभी अगले चौबीस घंटे इससे राहत नहीं मिल पाएगी। इलाके में बने पश्चिमी विक्षोभ से बादल छाने अथवा हलकी ठंडक की उम्मीद है, इससे धूल से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही हरियाणा के पास बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी धूल से राहत दिला सकता है।