ये है पूरा मामला
32 एमएल पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक बाइक सहित गिर गए, जिससे बाइक चालक घायल हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के युवकों के 32 एमएल चौक पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनका गाड़ी से पीछा करते हुए आए पुलिसकर्मी घायल युवक को संभालने की बजाय बाइक सीज कर कार्रवाई में लग गए, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति रोष फैल गया। मुकलावा थाने से एएसआई अमीलाल पहुंचे और समझाइश कर मामले को शान्त किया ।
उधर पुलिस का कहना है कि नाकाबंदी के दौरान दो युवक पदमपुर की तरफ से तेज गति से एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर आ रहे थे, जो बाइक तेज गति से भगा ले गए। 32 एमएल चौकी के सहायक उपनिरीक्षक ने युवकों को रोकन का प्रयास किया तो वे वहां से भी भागने का प्रयास करने लगे, जिससे बाइक फिसल गया और चालक के मामूली चोटें आई। बताया जा रहा है कि थाने में हुई पंचायती के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। यह भी जानकारी में आया है कि सीज किए मोटरसाइकिल को भी बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया।