
decoy operation arrested doctor
श्रीगंगानगर.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और पीसीपीएनडीटी टीम ने शुक्रवार रात को डिकॉय ऑपरेशन करते हुए पंजाब के फिरोजपुर शहर में एसएसके अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गर्भस्थ शिशु लिंग जांच करते पकड़े गए दो दलाल और एक डॉक्टर को शनिवार को रायसिंहनगर के पीसीपीएनडीटी न्यायालय में पेश किया गया। बाद में न्यायालय के आदेश पर अदालत ने दलाल नर्स संदीप कौर,पंजाब के दलाल अमनदीप सिंह और अल्ट्रासाउंड सेंटर के सोनोलोजिस्ट डॉ.सदीप सिंह को 31 मार्च तक जेल भेज दिया।
डिकॉय ऑपरेशन टीम के संपर्क में रायसिंहनगर के न्यू महावीर नर्सिंग होम में नर्स का काम कर रही संदीप कौर आई थी। इसके बाद जाल बिछाकर दलालों और डॉक्टर को पकड़ा गया।
सख्ती से पूछताछ पर उगले नाम
पीबीआई थाना जयपुर के सीआई उमेश निठारवाल ने बताया कि नर्स संदीप कौर से पूछताछ की तो उसने रायसिंहनगर के न्यू महावीर नर्सिंग होम के एमएस गायनी डॉक्टर अशोक गुप्ता और फिरोजपुर सोनोग्राफी सेंटर संचालक के मालिक डॉ.उमेश शर्मा और उसके सहयोगी बॉबी प्रवीण को संलिप्त बताया। टीम ने शनिवार अल सुबह रायसिंहनगर के न्यू महावीर नर्सिंग होम के डॉक्टर अशोक गुप्ता के घर पर छापामार कर गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। डॉक्टर और नर्स से दोपहर तक कड़ी पूछताछ की गई।
धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने पर हंगामा
राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और पीसीपीएनडीटी टीम ने फिरोजपुर शहर के पंजीकृत एसएसके अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारकर मौके पर रायसिंहनगर की दलाल नर्स संदीप कौर,पंजाब के दलाल अमनदीप सिंह और अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डॉ.सदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। इस पर पगडि़यां उछालकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। जिस पर वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। इस पर टीम ने फिरोजपुर कैंट पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। लोगों को गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच करते आरोपितों को पकडऩे की जानकारी देते हुए समझाइश की गई, तब जाकर वे शांत हुए।
ये थे टीम में शामिल
पीबीआई थाने के सीआई उमेश निठारवाल, सीएमएचओ बीकानेर डॉ. देवेद्र चौधरी, पीसीपीएनडीटी जिला समन्वक महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह बाड़मेर, नंद लाल पूनिया सीकर, रणदीप सिंह गंगानगर, सीओ आईईसी श्रीगंगानगर विनोद विश्नोई और पीबीआई थाने के हैड कांस्टेबल डालचंद।
Published on:
18 Mar 2017 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
