बाढ़ की आशंका के चलते जिला कलक्टर सौरभ स्वामी व पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बुधवार को अनूपगढ़ व सूरतगढ़ का दौरा कर घग्घर बहाव क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि हिमाचल में भारी बरसात हो रही है। गुरुवार और शुक्रवार को वहां बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। यह पानी पंजाब और हरियाणा होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगा। सूरतगढ़ तक पानी गुरुवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। स्वामी ने बताया कि 35 हजार क्यूसेक तक पानी आने पर उसकी व्यवस्था हो जाएगी। लेकिन इससे अधिक पानी आने पर बाढ़ का खतरा रहेगा।
Weather Update : 15 जुलाई से सक्रिय होगा नया सिस्टम, फिर होगी भारी बारिश
प्रशासन की आमजन से अपील
बाढ़ की आशंका के चलते प्रशासन ने आमजन से नदी, नालों एवं जल भराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही नहीं करने की अपील की है। घग्घर बहाव क्षेत्र में बाढ के पानी के प्रवाह में बाधा डालने वाले निजी बंधों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे बंधों की सूचना कोई भी नागरिक जल संसाधन या राजस्व विभाग को दे सकता है। घग्घर बहाव क्षेत्र में मिट्टी के बंधों और अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए हैं। पानी के तेज बहाव से बिजली के पोल टूटने और गिरने की संभावना बनी रहती है अत: नागरिकों को इनसे दूर रहने और उनके पास वाहन खड़ा नहीं करने की सलाह दी गई है।
बाढ़ की स्थिति में पालतू पशुओं को खूंटे से बांधने की बजाय बाड़े में खुला रखा जाए ताकि पानी आने पर वह सुरक्षित स्थान तक चले जाएं। बहाव क्षेत्र के आसपास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि ज्यादा पानी आने पर बाढ़ की स्थिति बनती है तो वह लोग कीमती समान के साथ सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। बाढ़ के हालात बनने पर विद्युत आपूर्ति भंग होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में लोग अपने मोबाइल एवं इनवर्टर आदि उपकरणों को चार्ज रखें ताकि जरूरत के समय वह काम आए।
मौसम विभाग की अगले 6 दिन को लेकर भविष्यवाणी, जानें किस दिन किस जिले में होगी भारी बारिश
एस्केप के गेट नहीं खोलें
सूरतगढ़ में घग्घर बहाव क्षेत्र 43 एसटीजी प्रथम में एसटीजी जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष फकीरचंद तथा किसान भंवरलाल, सोहनलाल, त्रिलोकचंद, श्रवण और पालाराम ने नाली बेड में पानी चलने के दौरान एस्केप के गेट नहीं खोलने का सुझाव दिया। इन लोगों का कहना था कि एस्केप के गेट खोलने से नाली में जलस्तर बढ़ जाता है। इस पर कलक्टर ने एस्केप के गेट नहीं खोलने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। कलक्टर ने केळी से पुलों को खतरा देखते हुए पानी आने पर साथ-साथ ही केळी की सफाई करने के निर्देश दिए।
पुलों के नीचे से सफाई
अनूपगढ़ में निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर को बताया गया कि घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में बने पुलों के नीचे आवश्यकतानुसार मशीनों की सहायता से साफ-सफाई की जा रही है ताकि घग्घर नदी का पानी आसानी से आगे बढ़ सके। व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचंद चुघ एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के बब्बू बहोलिया ने जिला कलक्टर को आश्वासन दिया कि दोनों संस्थाओं की तरफ से 15 जेसीबी मशीन बंधे आदि पक्के कराने के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भजनलाल कामरा ने बहाव क्षेत्र के किसानों को निशानदेही दिए जाने की मांग की ताकि किसान अपना प्रबंध कर सके। इस पर कलक्टर ने तहसीलदार को उक्त कार्य के लिए निर्देशित किया।
यह हैं नियंत्रण कक्ष
आपात स्थिति की सूचना- 0154-2440988
बाढ़ नियंत्रण कक्ष श्रीगंगानगर- 0154-2445020
बाढ़ नियंत्रण कक्ष रायसिंहनगर- 01507-223165
घग्घर में पानी की स्थिति
(बुधवार शाम चार बजे)
गुला चिका- 82400 क्यूसेक
खनौरी- 15125
चांदपुर- 12500
ओटू- 3500
घग्घर सायफन- 3100
नाली बेड- 3000