राजेंद्र को पुलिस ने अदालत में पेश कर सात दिन का रिमांड हासिल किया है। राजेंद्र के साथ दिल्ली पुलिस की ओर से पकड़े गए सात शूटरों की अहम भूमिका रही थी। दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद स्थानीय पुलिस भी एक्शन में आई। वहीं, यूआईटी कॉलोनी निवासी सुनील पहलवान की ओर से सदर थाना में स्वयं की हत्या की सुपारी देने वाले संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। विदित रहे कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जब गैंग के सात शूटरों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने श्रीगंगानगर में सुनील पहलवान उर्फ सुनील शर्मा को हमला करने के लिए दो बार रैकी करने की बात स्वीकारी थी।