श्री गंगानगर

राजस्थान के पूर्व MLA के भानजे पर हमले की साजिश, सामने आया लॉरेंस गैंग का कनेक्शन

सुनील पहलवान पर हमले की साजिश करने वाली गैंग के एक सदस्य को सदर पुलिस ने काबू किया है।

श्री गंगानगरNov 03, 2024 / 03:26 pm

Santosh Trivedi

श्रीगंगानगर। पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भानजे सुनील शर्मा उर्फ सुनील पहलवान पर हमले की साजिश करने वाली गैंग के एक सदस्य को सदर पुलिस ने काबू किया है। आरोप है कि उसने लॉरेंस गैंग के शूटरों के लिए सुनील की रैकी करने वाली टीम का साथ दिया। सदर सीआई रमेश कुमार न्यौल ने बताया कि फाजिल्का जिले के भाववाला निवासी राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। उसे यहां बुलाकर हनुमानगढ़ के सुखराम ने ठहराया और सुनील पहलवान की हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कहा था।
राजेंद्र को पुलिस ने अदालत में पेश कर सात दिन का रिमांड हासिल किया है। राजेंद्र के साथ दिल्ली पुलिस की ओर से पकड़े गए सात शूटरों की अहम भूमिका रही थी। दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद स्थानीय पुलिस भी एक्शन में आई। वहीं, यूआईटी कॉलोनी निवासी सुनील पहलवान की ओर से सदर थाना में स्वयं की हत्या की सुपारी देने वाले संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। विदित रहे कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जब गैंग के सात शूटरों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने श्रीगंगानगर में सुनील पहलवान उर्फ सुनील शर्मा को हमला करने के लिए दो बार रैकी करने की बात स्वीकारी थी।

कोर्ट में अवकाश होने पर लौटी पुलिस

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए लॉरेंस गैंग के सात शूटरों को सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम बैरंग लौट आई है। सीआई न्यौल ने बताया कि दिल्ली कोर्ट में इन दिनों दीपावली की छुट्टियां होने के कारण इस टीम को वापस बुला लिया। दिल्ली पुलिस की ओर से पकड़े गए सात शूटरों को अदालत के प्रोडक्शन वारंट से श्रीगंगानगर लाने की प्रक्रिया अपनानी है। इन अपराधियों को यहां लाकर यहां लाकर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें

मां ने ही करवा दी बेटे और बहू की हत्या, दोनों के अलग-अलग अवैध संबंध बने मर्डर की वजह

संबंधित विषय:

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान के पूर्व MLA के भानजे पर हमले की साजिश, सामने आया लॉरेंस गैंग का कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.