20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

No video available

ईवीएम से छेड़छाड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

- एआईसीसी के सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी चिरंजीव राव का दौरा

Google source verification

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी चिरंजीव राव का आरोप है कि भाजपा हर चुनाव में ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ करवा रही है, इससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे है। इस मुददे पर कांग्रेस अब सड़कों पर उतरेगी। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता में कांग्रेस सचिव का कहना था कि धर्म के नाम पर पूरे देश में माहोल बनाया जा रहा है, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। जनता की इस पीड़ा को लेकर कांग्रेस की ओर से जय बाबू जय संविधान की मुहिम चलाई जाएगी। इस अभियान से आमजन को जोड़कर संवैधानिक संस्थानों पर भाजपा के हस्तक्षेप को रोकने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, सांसद कुलदीप इंदौरा, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़, सोना देवी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई आदि मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस सचिव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार बार-बार टालमटोल कर रही है। वन नेशन वन इलेक्शन का जुमला देकर चुनाव की प्रक्रिया को लेकर जानबूझकर टालना चाहती है। निकाय चुनाव की प्रक्रिया भी अटका दी है। ऐसे में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर आम आदमी के अधिकारों का हनन है। इस पर कांग्रेस अब मौन नहीं कर सकती।
फिर बदला अपने बयान का सुर
ईवीएम से छेड़छाड़ के बयान को लेकर कांग्रेस सचिव से जब सवालों की झड़ी लगी तो उन्होंने अपने बयान का सुर बदल लिया। ईवीएम से यदि गड़बड़ी होती तो कुलदीप इंदौरा सांसद नहीं बनते, सूरतगढ़ विधायक बने डूंगरराम गेदर की बड़ी जीत नहीं होती। यह सुनकर कांग्रेस सचिव ने स्वीकारा कि कुछ जगह गड़बड़ी की संभावना अधिक रहती है। यह गड़बड़ी भाजपा के इशारे भी होती है। दिल्ली में करारी हार के सवाल पर कांग्रेस सचिव का कहना था कि वहां भी मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई थी। हरियाणा में ईवीएम से कांग्रेस को सत्ता नहीं मिली।