श्री गंगानगर

बिरधवाल वन रेंज में बिना कार्य लाखों का भुगतान उठाने की शिकायत

बिरधवाल वन विभाग रेंज में बिना कार्य किए लाखों रुपए का भुगतान उठाने की शिकायत पर रविवार को बीकानेर से वन विभाग के अधिकारियों की टीम जांच करने के लिए पहुंची।

श्री गंगानगरSep 02, 2024 / 12:45 am

yogesh tiiwari

बीरमाना. कार्यालय वन विभाग बिरधवाल रेंज।

बीरमाना (श्रीगंगानगर). बिरधवाल वन विभाग रेंज में बिना कार्य किए लाखों रुपए का भुगतान उठाने की शिकायत पर रविवार को बीकानेर से वन विभाग के अधिकारियों की टीम जांच करने के लिए पहुंची।
जानकारी के अनुसार बिरधवाल वन विभाग रेंज की साइट जिसमें बीरमाना द्वितीय माइनर, अनूपगढ़ शाखा की 32 आरडी से 60 आरडी, दो एएस साइटों पर बिना कार्य करवाए रेंजर व पूर्व डीएफओ पर लाखों रुपए का भुगतान उठाने की शिकायत मुख्यमंत्री व महानिदेशक एसीबी जयपुर से की गई थी। इसको लेकर बीकानेर से आए जांच अधिकारी डीएफओ शरत बाबू व टीम ने वन विभाग की विभिन्न साइटों पर जाकर मौके से जानकारी जुटाई। टीम ने शिकायत में बताई की साइटों पर मौका निरीक्षण कर पेड़ पौधों की संख्या, कार्य की प्रगति आदि का भौतिक सत्यापन किया। इसके अलावा साफ-सफाई आदि का मुआयना भी किया गया।

बिरधवाल रेंज की साइटों को जांचा

टीम ने बिरधवाल रेंज में पहुंचकर रिकॉर्ड की भी जांच की। जांच अधिकारी डीएफओ शरत बाबू ने बताया कि पुरानी शिकायत पर विभाग के आदेशानुसार बिरधवाल रेंज की साइटों की जांच की गई है। साथ ही बिरधवाल रेंज कार्यालय से कागजातों की जांच भी की गई। पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर विभाग के उच्च अधिकारियों को भिजवा दी जाएगी। हालांकि जांच अधिकारी ने जांच के दौरान मिली खामियों पर टिप्पणी करने के इनकार करते हुए कहा कि यह गोपनीय रिपोर्ट है। जिसे विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।

यह थी शिकायत

शिकायतकर्ता ने अप्रैल 2023 में मुख्यमंत्री तथा एसीबी महानिदेशक को बिरधवाल वन विभाग रेंज की साइटों पर बिना कार्य भुगतान उठाने की शिकायत की थी। इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बीरमाना द्वितीय माइनर पर दोनों साइडों पर साफ-सफाई झाडिय़ों को हटाकर जमीन का समतलीकरण कर पिल्लर लगाते हुए वहां ऊपर से नीचे तीन कंटीली तारे लगाने सहित साथ ही नहर के बाएं तरफ 12 से 20 आरकेएम 5000 पौधे दाएं तरफ 30 आरकेएम क्षेत्र में 7500 पौधे लगाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार किए गए। जिसके आधार पर वन अधिकारियों व साइड इंचार्ज द्वारा बिना कार्य किए लाखों रुपए उठा लिए गए। इसके अलावा अनूपगढ़ शाखा नहर की 32 आरडी से लेकर 60 आरडी तक झाड़ -झंखाड़ साफ कर जमील समतलीकरण कर 18000 पौधे लगाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर बिना कार्य किए लाखों रुपए उठा लिए गए।

Hindi News / Sri Ganganagar / बिरधवाल वन रेंज में बिना कार्य लाखों का भुगतान उठाने की शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.