श्री गंगानगर

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में दिखा कोरोना का असर, कलक्टर जाकिर हुसैन ने किया ध्वजारोहण

The effect of Corona was seen in the main function of Independence Day, Collector Zakir Hussain hoisted the flag- मेधावी विद्यार्थी और उत्कृष्ट कार्य में सेवाएं देने वाले लोगों को सम्मानित नहीं करने पर कम संख्या में आए लोग

श्री गंगानगरAug 15, 2021 / 10:41 pm

surender ojha

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में दिखा कोरोना का असर, कलक्टर जाकिर हुसैन ने किया ध्वजारोहण

श्रीगंगानगर. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के परिसर में हषोज़् और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला नहीं आने पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने रविवार सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण किया।
उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया।
उन्होंने अपने संदेश में राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो का वर्णन किया। समारोह में परेड में राजस्थान पुलिस सशस्त्र बल, राजस्थान पुलिस पुरूष, महिला पुलिस, बॉडज़्र होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर तथा स्काउट की टुकडिय़ों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान पुलिस सशस्त्र बल ने प्रथम, बॉर्डर होमगाडज़् ने द्वितीय तथा राजस्थान पुलिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्य समारोह में एसएन कॉलेज ऑफ नसिंज़्ग, राजकीय जीएनएम, एएनएम, प्रशिक्षण केन्द्र, राजस्थान आजीविका कौशल विकास के विद्याथिज़्यों ने सांस्कृतिक कायज़्क्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कायज़्क्रम में राजकीय जीएनएम, एएनएम, प्रशिक्षण केन्द्र ने प्रथम, राजस्थान आजीविका कौशल ने द्वितीय तथा एसएन कॉलेज के विधाथिज़्यों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय मटका चैक की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।विधायक की रही गैर हाजिरी मुख्य समारोह में इलाके के विधायक राजकुमार गौड़ और उनके समर्थक नहीं आए। विधायक गौड़ के नहीं आने पर कई लोगों ने सवाल भी किए।
हालांकि इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू, नगर विकास न्यास सचिव डॉ. हरितिमा, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव, सभापति करूणा चांडक, अशोक चांडक, नगरपरिषद के सभापति जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कायज़्क्रम का संचालन नगेन्द्र कौर एवं पूनम अरोड़ा ने किया।

Hindi News / Sri Ganganagar / स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में दिखा कोरोना का असर, कलक्टर जाकिर हुसैन ने किया ध्वजारोहण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.