हाथों में दस्ताने और खाद्य सामग्री को ढकने की नसीहत देकर छोड़ दिया। इस जांच टीम ने मुख्य बाजार के आगरा टिक्की, गोलबाजार के स्वीट कार्नर, तीन पुलिया के मामा श्यामा नमकीन भंडार, पुरानी आबादी सब्जी मंडी के पास मिठाई की दुकान पर जाकर चैकिंग की। इस दुकानों पर खाद्य वस्तुओं के बेचने के दौरान दुकानदारों और सैल्समैनों के हाथों में दस्ताने पहनने और खाद्य सामग्री को ढके रहने की हिदायत दी गई, ऐसा नहीं मिलने पर चालान की कार्रवाई की घुड़की दी।
उन्होंने बताया कि खुले में खाद्य पदार्थ बेचान करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी निरीक्षण के दौरान भी खाद्य पदार्थ ढके हुए नहीं मिले तो उन्हें नष्ट करवा दिया जाएगा। सीएमएचओ के साथ डा. सुनील बिश्रोई, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई व राकेश सचदेवा की टीम शामिल थी।
अवधि पार मिली कोल्ड ड्रिंक्स
केन्द्रीय बस स्टेंड पर ही दो दुकानों पर अवधिपार कोल्ड ड्रिंक्स मिली, यह देखकर जांच टीम ने तुरंत प्रभाव से नष्ट करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से खुले में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थ के सेवन से परहेज रखने की हिदायत जारी की है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भांभू कॉलोनी में एक घर में संचालित हो रही दो फैक्ट्रियां में दबिश कर वहां अवैध तौर कोल्ड ड्रिंक्स और रेडीमेड जूस के सैम्पल लिए थे। बड़े पैमाने पर पूरे जिले भर में अवधि पार और निम्न स्तर की कोल्ड ड्रिंक्स बेचने का खेल चल रहा है। शनिवार को महज दो दुकानों से अवधि पार की दो दो बोतलों को नष्ट कराने की खानापूर्ति की गई।