scriptबस स्टेंड पर बेची जा रही थी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, स्वास्थ्य विभाग ने की जांच तो मची खलबली | cmho inspected labs and sweets shops | Patrika News
श्री गंगानगर

बस स्टेंड पर बेची जा रही थी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, स्वास्थ्य विभाग ने की जांच तो मची खलबली

शहर में शनिवार को मिठाई की दुकानों और विभिन्न निजी नर्सिंग होम्स में अल्ट्रासाउण्ड मशीनों की जांच करने से एकाएक खलबली मच गई।

श्री गंगानगरJun 16, 2018 / 08:43 pm

vikas meel

cmho inspecting shop

cmho inspecting shop

सीएमएचओ टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीनों और मिठाई की दुकानों को जांचा

श्रीगंगानगर.

शहर में शनिवार को मिठाई की दुकानों और विभिन्न निजी नर्सिंग होम्स में अल्ट्रासाउण्ड मशीनों की जांच करने से एकाएक खलबली मच गई। मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल की अगुवाई में टीम ने तपोवन ट्रस्ट, शिव चौक के पास बंसल हॉंस्पीटल, जवाहरनगर सैक्टर तीन में गंगाराम बंसल हॉस्पीटल, गगन पथ पर स्थित नागपाल हॉस्पिटल में संचालित हो रही अल्ट्रासाउण्ड मशीनों की जांच की। इससे पहले मुख्य बाजार, तीन पुली और पुरानी आबादी की मिठाइयों की दुकानों के अलावा समोसे, कचौरी और मिर्ची बड़े बनाने वाली दुकानों के यहां भी दबिश दी।

 

हाथों में दस्ताने और खाद्य सामग्री को ढकने की नसीहत देकर छोड़ दिया। इस जांच टीम ने मुख्य बाजार के आगरा टिक्की, गोलबाजार के स्वीट कार्नर, तीन पुलिया के मामा श्यामा नमकीन भंडार, पुरानी आबादी सब्जी मंडी के पास मिठाई की दुकान पर जाकर चैकिंग की। इस दुकानों पर खाद्य वस्तुओं के बेचने के दौरान दुकानदारों और सैल्समैनों के हाथों में दस्ताने पहनने और खाद्य सामग्री को ढके रहने की हिदायत दी गई, ऐसा नहीं मिलने पर चालान की कार्रवाई की घुड़की दी।


उन्होंने बताया कि खुले में खाद्य पदार्थ बेचान करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी निरीक्षण के दौरान भी खाद्य पदार्थ ढके हुए नहीं मिले तो उन्हें नष्ट करवा दिया जाएगा। सीएमएचओ के साथ डा. सुनील बिश्रोई, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई व राकेश सचदेवा की टीम शामिल थी।

 

अवधि पार मिली कोल्ड ड्रिंक्स
केन्द्रीय बस स्टेंड पर ही दो दुकानों पर अवधिपार कोल्ड ड्रिंक्स मिली, यह देखकर जांच टीम ने तुरंत प्रभाव से नष्ट करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से खुले में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थ के सेवन से परहेज रखने की हिदायत जारी की है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भांभू कॉलोनी में एक घर में संचालित हो रही दो फैक्ट्रियां में दबिश कर वहां अवैध तौर कोल्ड ड्रिंक्स और रेडीमेड जूस के सैम्पल लिए थे। बड़े पैमाने पर पूरे जिले भर में अवधि पार और निम्न स्तर की कोल्ड ड्रिंक्स बेचने का खेल चल रहा है। शनिवार को महज दो दुकानों से अवधि पार की दो दो बोतलों को नष्ट कराने की खानापूर्ति की गई।

Hindi News / Sri Ganganagar / बस स्टेंड पर बेची जा रही थी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, स्वास्थ्य विभाग ने की जांच तो मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो