श्री गंगानगर

तीन वर्ष से अधर में लटका डिवाइडर निर्माण आखिरकार शुरू होने पर नागरिकों ने बांटी मिठाई

सादुलशहर से चाइयां वाया संगरिया जाने वालों को करनी होगी जेब ढीली

श्री गंगानगरDec 23, 2024 / 11:58 pm

Ajay bhahdur

सादुलशहर. शहीद भगत ङ्क्षसह चौक के निकट डिवाइडर निर्माण के कार्य में लगी जेसीबी मशीन और डिवाइडर निर्माण शुरू होने पर प्रसन्नता जाहिर करते जागरूक नागरिक।

सादुलशहर. शहर के संगरिया मार्ग स्थित शहीद भगत ङ्क्षसह चौक से लेकर कैंचियां तक अधूरे पड़े डिवाइडर निर्माण को पूरा करने की मांग नागरिकों की ओर से लगातार की जा रही थी। आखिरकार निर्माण कम्पनी ने सोमवार को निर्माण कार्य का आगाज कर दिया। इस डिवाइडर का निर्माण होने से शहर की आभा को चार चांद लगेंगे। संगरिया, हनुमानगढ़ आदि स्थानों से आने वाले वाहन चालकों के लिए यह मार्ग सादुलशहर का प्रवेश मार्ग है। विदित रहे कि गत तीन वर्ष से अधूरे पड़े डिवाइडर के निर्माण कार्य से सदैव दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ था। डिवाइडर का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से शहर के इस महत्वपूर्ण प्रवेश मार्ग का सौन्दर्यकरण नहीं हो सका है। अधूरे पड़े डिवाइडर निर्माण के कार्य से वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
लम्बे समय से अधूरा पड़ा डिवाइडर का निर्माण कार्य शुरू होने पर जागरूक नागरिकों की ओर से समाजसेवी व श्री गोशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में शहीद भगत ङ्क्षसह चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डिवाइडर निर्माण श्रमिकों का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। डिवाइडर निर्माण के लिए शासन-प्रशासन के समक्ष यह मांग रखने वाले कैरी पन्ना सेवा सदन के संयोजक प्रदीप झोरड़ का भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र ङ्क्षसह राईं, व्यवसायी गिरधारीलाल मित्तल, गौरव वधवा, जागरूक नागरिक ताराचन्द सोनी, भीम कुमार, हरीश यादव, अनिल बिश्रोई आदि ने कहा कि डिवाइडर का निर्माण पूर्ण होने से शहर के सौन्दर्यकरण को बढ़ावा मिलेगा व आवागमन सुगम होगा।

सडक़ निर्माण को लेकर यह हुआ था अनुबंध

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सडक़ का निर्माण कार्य 15 नवम्बर, 2019 को सादुलशहर के शहीद भगत ङ्क्षसह चौक से लेकर चाइयां वाया संगरिया तक 95 किमी. बनाने का अनुबंध केएमपी इंफ्रा कम्पनी से हुआ था। सडक़ निर्माण 5 मई, 2020 को शुरू हुआ था, जिस पर 202 करोड़ 74 लाख रुपए व्यय होने थे। सडक़ का निर्माण कार्य 6 दिसम्बर, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य था। सडक़ निर्माण कार्य लम्बे समय तक अधरझूल में होने के कारण आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं भी हो रही थी व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

टोल प्लाजा का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण

सादुलशहर से चाइयां वायां संगरिया तक इस टोल सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर चलने वाली निजी बसों के संचालकों, मालवाहक व निजी वाहन चालकों को टोल टैक्स देना पड़ेगा। सादुलशहर से करीब 15 किमी. दूर गांव किशनपुरा उतरादा के पास कम्पनी की ओर से टोल प्लाजा का निर्माण कार्य करीब पूर्ण कर लिया गया है। सरकार से स्वीकृति मिलते ही इस सडक़ पर टोल लगना शुरू हो जाएगा।

अधूरे निर्माण का पत्रिका ने भी उठाया था मुद्दा

गत पांच वर्ष से इस सडक़ के अधूरे पड़़ सडक़ निर्माण कार्य को लेकर राजस्थान पत्रिका ने समय-समय पर शासन-प्रशासन को जगाने के लिए समाचार प्रमुखता से प्रकाशित कर सामाजिक सरोकार का कार्य किया है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। सडक़ निर्माण कार्य से लेकर डिवाइडर निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के समाचार पत्रिका ने स्वयं व जनता की ओर से उठाई गई इस मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / तीन वर्ष से अधर में लटका डिवाइडर निर्माण आखिरकार शुरू होने पर नागरिकों ने बांटी मिठाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.