No video available
श्रीगंगानगर. भारत के चैंपियंस ट्राफी जीतते ही जिला मुख्यालय पर बाजार से लेकर गली मोहल्ले की सड़कों पर जश्न शुरू हो गया। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। रवींद्र जडेजा के विजयी चौका मारते ही इलाके की गलियों में क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया। शहर के अलग-अलग इलाकों में पटाखे फोड़कर होली से पहले दीपावली जैसा माहौल बना दिया। इससे पहले सुखाडिया सर्किल गौशाला मार्ग पर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच न्यूजीलैंड बनाम भारत के मैच के लिए बड़ी डिस्प्ले लगाकर खेल प्रेमियों को दिखाया गया। लोगों ने इस बड़ी डिस्प्ले का खूब आनंद उठाया। वहीं टीवी के आगे बैठे क्रिकेट प्रेमियों ने अपने घरों से बाहर निकल कर भारत माता की जय के जयकारे लगाए।