आबकारी अधिकारियों ने बताया कि आबकारी आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार सुबह आबकारी निरीक्षक मांगीलाल बिश्नोई ने मय जाब्ते, हिन्दुमलकोट थाना पुलिस व पंजाब पुलिस के साथ पांच सौ एलएनपी में नहर की पटरी के समीप छापे की कार्रवाई की। छापे के दौरान पुलिस के वाहनों को आता देखकर अवैध शराब निकासी करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। यहां नहर की पटरी के नीचे जमीन दबाई गई हजारों लीटर लाहण को जेसीबी से खोदकर नष्ट किया गया। वहीं नहर के किनारों के नीचे चल रही करीब दस अवैध शराब की भट्ठीयां को नष्ट किया गया। मौके से 55 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।