scriptअवैध शराब के खिलाफ अभियान, दस भट्ठीयां तोड़ी, सात हजार लीटर लाहण नष्ट | Campaign against illegal liquor, ten furnaces broken, seven thousand l | Patrika News
श्री गंगानगर

अवैध शराब के खिलाफ अभियान, दस भट्ठीयां तोड़ी, सात हजार लीटर लाहण नष्ट

आबकारी दल, हिन्दुमलकोट व पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

श्री गंगानगरAug 04, 2021 / 10:56 pm

Raj Singh

अवैध शराब के खिलाफ अभियान, दस भट्ठीयां तोड़ी, सात हजार लीटर लाहण नष्ट

अवैध शराब के खिलाफ अभियान, दस भट्ठीयां तोड़ी, सात हजार लीटर लाहण नष्ट

श्रीगंगानगर. अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बुधवार सुबह आबकारी दल, हिन्दुमलकोट व पंजाब पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से पांच सौ एलएनपी में छापे की कार्रवाई की गई। जहां जेसीबी से नहर के किनारों पर मिट्टी में दबाए गए करीब सात हजार लीटर लाहण को नष्ट कर दस भट्ठीयां तोड़ी गई। वहीं 55 लीटर अवैध शराब बरामद कर मामले दर्ज किए गए हैं।
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि आबकारी आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार सुबह आबकारी निरीक्षक मांगीलाल बिश्नोई ने मय जाब्ते, हिन्दुमलकोट थाना पुलिस व पंजाब पुलिस के साथ पांच सौ एलएनपी में नहर की पटरी के समीप छापे की कार्रवाई की। छापे के दौरान पुलिस के वाहनों को आता देखकर अवैध शराब निकासी करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। यहां नहर की पटरी के नीचे जमीन दबाई गई हजारों लीटर लाहण को जेसीबी से खोदकर नष्ट किया गया। वहीं नहर के किनारों के नीचे चल रही करीब दस अवैध शराब की भट्ठीयां को नष्ट किया गया। मौके से 55 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / अवैध शराब के खिलाफ अभियान, दस भट्ठीयां तोड़ी, सात हजार लीटर लाहण नष्ट

ट्रेंडिंग वीडियो