श्री गंगानगर

आज से अनूपगढ़ बाजार बेमियादी समय के लिए बंद करने का आह्वान

अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे लोग एकत्रित होना शुरू हो गए।

श्री गंगानगरDec 31, 2024 / 12:46 am

yogesh tiiwari

श्रीगंगानगर. जिला कलक्ट्रेट कार्यालय, जो जिला रद्द होने के विरोध में आंदोलन के मद्देनजर बेरीकेड्स लगाकर बंद किया गया है।

अनूपगढ़. अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे लोग एकत्रित होना शुरू हो गए। सभा का संचालन शोभा ङ्क्षसह ढिल्लो ने किया। सभी वक्ताओं ने 2004 का आंदोलन याद करवाते हुए कहा कि यह अनूपगढ़ घड़साना रावला का वो इलाका है जिसने पूर्व में भी भाजपा सरकार को झुकाया था। सभा में मंगलवार से अनिश्चिकालीन बाजार बंद करने का आह्वान किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से भी अपना हक लेना जानते हैं और उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं।धरना स्थल पर वक्ताओं ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह मंगलवार से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके पूरी मजबूती के साथ आंदोलन में जुड़ जाए। सभी व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष ने पूरी तरह साथ देने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिला बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नई धान मंडी में दुकानदारों से संपर्क किया और बेमियादी बाजार बंद करने के लिए आह्वान किया।

भाजपा नेताओं की गैर मौजूदगी खटकी

सभा स्थल पर भाजपा नेताओं ने नहीं पहुंचने से सभी वक्ताओं ने भाजपा नेताओं की भी आलोचना की। खासकर विधायक पद पर रह चुके तथा सांसद आदि की तरफ से कोई बयान भी नहीं आने के कारण भी ऐतराज उठाया। धरना स्थल पर गुरङ्क्षवदर जाखड़, कांग्रेस नेता हेतराम ङ्क्षसगठिया, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचन्द चुघ, किसान नेता जालंधर ङ्क्षसह तूर, प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला, किसान नेता राजू जाट, अनूपगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई, मनोनीत पूर्व पार्षद सुमित सुथार, डायरेक्टर मेघराज नायक, अरोड़वंश वैलफेयर सोसायटी के गौरव कामरा, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद दीपक गोयल, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष शंकर शर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र ङ्क्षसह मल्ली व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अजीत ङ्क्षसह धंजू, राजू सैनी, कपड़ा यूनियन अध्यक्ष रामपाल आहूजा गिरीश चराया, विजय धूडिय़ा सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।

Hindi News / Sri Ganganagar / आज से अनूपगढ़ बाजार बेमियादी समय के लिए बंद करने का आह्वान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.