-आधे घंटे तक होता रहा हंगामा
-नगर परिषद बोर्ड बैठक में नहीं उठाईं शहर की समस्याएं
श्री गंगानगर•Feb 23, 2018 / 09:40 pm•
vikas meel
श्रीगंगानगर. नगर परिषद बोर्ड की बजट बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। शोर-शराबे, आयुक्त से बजट प्रस्ताव दस्तावेजों की छीना-झपटी और धक्का-मुक्की की नौबत के चलते 36 मिनट बाद 186 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट बिना पढ़े ही पारित कर दिया गया।
संभावित हंगामे के दृष्टिगत नगर परिषद परिसर, सभापति कक्ष और सदन तक में पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।
सभी पार्षद अपनी कुर्सियों से उठकर सदन के बीच पहुंच गए। डॉ. भरत मय्यर ने रूमाल के जरिए सभापति और आयुक्त के सामने बीन बजाई, वहीं एक पार्षद सदन में टेबल पर लेट गया।
पार्षदों में से किसी ने आयुक्त सुनीता चौधरी के आगे रखे बजट प्रस्ताव दस्तावेजों को छीनने की कोशिश की।
Hindi News / Photo Gallery / Sri Ganganagar / Gallery : नगर परिषद बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा, छीनाझपटी और शोर-शराबा